42900 रुपये में मिल सकता है iPhone 14, डिस्काउंट, एक्सचेंज सहित मिल रहे ये ऑफर्स

यह डिस्काउंट Apple डिवाइस सेल करने वाली रिटेलर Imagine की तरफ से मिलेगा। यानी अगर आप नया iPhone 14 खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस डील का फायदा उठा सकते हैं।

Highlights

  • एप्पल डिवाइस सेल करने वाली रिटेलर Imagine की तरफ से मिलेगा ऑफर
  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर एक्सचेंज और ऑफर्स की पेशकश
  • 24 महीने की EMI का भी ले पाएंगे लाभ

64018

Apple अपने Apple iPhone 14 डिवाइस पर जमकर डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें कि साल 2023 के तीसरे क्वार्टर में कंपनी iPhone 15 सीरीज पेश कर सकती है। जिसके चलते iPhone 14 सीरीज पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट एप्पल डिवाइस सेल करने वाली रिटेलर Imagine की तरफ से मिलेगा। यानी अगर आप नया आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस डील का फायदा उठा सकते हैं। खास बात यह है कि एक्सचेंज और ऑफर्स  के साथ आपको iPhone 14 मात्र 42,900 रुपये में मिल सकता है। आइए, आगे ऑफर की पूरी डिटेल जानते हैं।

iPhone 14 सीरीज पर ऑफर्स

इमेजिन रिटेलर के ऑफर पर नजर डालें तो कंपनी एप्पल आईफोन 14 सीरीज पर पूरे 21 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट आईफोन 14 और iPhone 14 Plus पर दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ-साथ फ्री डिलीवरी, iClub रीवार्ड प्वाइंट और 24 महीने की EMI भी प्रदान की जा रही है। यहां तक कि रिटेलर 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस किसी भी फोन पर देने को तैयार है। इसके अलावा आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस लेने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट एचडीएफसी बैंक की मदद से मिल जाएगा।यह भी पढ़ेंः7 अप्रैल को लॉन्च होगा नया POCO C51, बजट रेंज में आएगा डिवाइस, जानें फीचर्स

iPhone 14 ऑफर डिटेल्स

आईफोन 14 स्मार्टफोन की एमआरपी 79,900 रुपये है। जिस पर 17,000 रुपये का डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज मिल रहा है यानी कि इस ऑफर के बाद आपको फोन 42,900 में मिलेगा।

iPhone 14 Plus ऑफर डिटेल्स

अगर आईफोन 14 प्लस की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 89,900 रुपये है। जिस पर कंपनी 19,000 रुपये का डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। जिसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन को मात्र 45,900 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि यह डील हाल ही में लॉन्च किए गए Yellow एडिशन आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर नहीं मिलेगी।

iPhone 14 सीरीज स्पेसिफिकेशंस

एप्पल ने iPhone 14 को 6.1 इंच और iPhone 14 Plus को 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया था। डिस्प्ले पर एचडीआर, ट्रू टोन वाइड कलर (पी3), हैप्टिक टच, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फोन में 6 कोर सीपीयू और 5-कोर जीपीयू के साथ 5एनएम प्रोसेस बेस्ड ए15 बायोनिक चिपसेट लगाया गया है। यूजर्स को 128GB से लेकर 512GB तक स्टोरेज मिल जाता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो दोनों फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। जिसमें OIS के साथ 12MP प्राइमरी और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए भी 12MP लेंस उपयोग हुआ है।यह भी पढ़ेंः7999 में लॉन्च हुआ Nokia C12 Plus, 4000mAh बैटरी और 8MP कैमरा से है लैस

Web Stories