IPL 2023: जिओ सिनेमा पर जीतो धन धना धन कांटेस्ट शुरू, विजेता को हर मैच में कार देगी कंपनी

नया कांटेस्ट जीतो धन धना धन (Jeeto Dhan Dhana Dhan Contest) नाम से शुरू किया गया है। जिसके तहत नई कार देना का वादा किया जा रहा है। अगर आप भी इस कांटेस्ट के बारे में जानना चाहते हैं, तो आगे जानें डिटेल...

Highlights

  • जीतो धन धना धन कांटेस्ट जिओ सिनेमा ऐप पर शुरू
  • नई कार देना का वादा कर रही कंपनी
  • जो यूजर सबसे ज्यादा बार सही जवाब देंगे, वे कार जीतने वाले विजेता बनेंगे

64686

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी (Reliance Jio) रिलायंस जिओ ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) को और भी खास बना दिया है। दरअसल भारत में जारी आईपीएल भारत की जनता के लिए फ्री में टेलीकास्ट किया जा रहा है। कंपनी अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म (Jio Cinema) जिओ सिनेमा पर आईपीएल को फ्री में टेलीकास्ट कर रही है। वहीं, फिलहाल कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया कांटेस्ट जीतो धन धना धन नाम से शुरू किया गया है। जिसके तहत नई कार देना का वादा किया जा रहा है। अगर आप भी इस कांटेस्ट के बारे में जानना चाहते हैं, तो आगे डिटेल पढ़ सकते हैं।

कैसे खेलें जीतो धन धना धन कांटेस्ट

रिलायंस जिओ ने नए जीतो धन धना धन कांटेस्ट को जिओ सिनेमा ऐप पर शुरू कर दिया है। जहां यूजर्स हर मैच में एक कार जीत सकते हैं। अगर आप भी कांटेस्ट में विजेता बनना चाहते हैं तो आपको मैच के दौरान कुछ सवालों का जवाब देना होगा। यह सवाल आपसे हर ओवर के आखिर में स्क्रीन पर पूछे जाएंगे। टीजर में देखा जा सकता है कि सवाल मैच के अगले ओवर में क्या होगा इस बारे में होंगे। यानी आपको अपनी प्रेडिक्शन से बताना होगा कि आगे क्या कुछ हो सकता है।यह भी पढ़ेंः वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किया नया 181 रुपये का डाटा वाउचर प्लान, मिलेंगे ये लाभ

कैसे बन सकते हैं विजेता

इस कांटेस्ट में जो यूजर सबसे ज्यादा बार सही जवाब देंगे, वे जिओ की ओर से कार जीतने वाले विजेता बनेंगे। बता दें की टीजर वीडियो में ये भी चेतावनी है कि विजेताओं का चयन लकी ड्रा के आधार पर होगा। यानी आपके सभी जवाब सही होने पर भी आप को विनर बनने के लिए लकी ड्रॉ पर निर्भर रहना होगा। यह भी बता दें कि जीतो धन धना धन कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होना जरूरी है।

जिओ सिनेमा पर बना दर्शकों का रिकॉर्ड

इस साल पहली बार आईपीएल Jio Cinema पर लाइव टेलीकास्ट हो रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार IPL 2023 के उद्घाटन मैच के दौरान रिकॉर्ड दर्शकों की संख्या देखी गई है। Jio Cinema ने खुलासा किया आईपीएल का पहला मुकाबला करीब 1.6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था। साथ ही सीएसके और गुजरात वाले मैच में 6 करोड़ से ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड बना। इसके अलावा ऐप डाउनलोड के मामले में भी Jio Cinema अव्वल रहा है। Jio Cinema ने एक दिन में करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड का रिकॉर्ड बनाया है। 

आखिर में आपको बताते चलें कि आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हुआ था जो कि 28 मई तक चलेगा। वहीं, फाइनल मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।यह भी पढ़ेंः IPL 2023 के लिए बेस्ट हैं ये प्रीपेड प्लान्स, जानें Jio, Airtel और Vi के डाटा प्लान की डिटेल

Web Stories