
सस्ती कीमत में तगड़े फीचर्स के साथ मोबाइल पेश करने वाली कंपनी iQOO , 16 फरवरी को अपने Neo सीरीज का एक नया iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन पेश करने वाली है। जहां फिलहाल स्मार्टफोन के लॉन्च में कुछ दिनों का समय बचा है, फोन के स्टोरेज वैरियंट, कलर ऑप्शन, प्राइस और सेल डेट का भी खुलासा हो गया है। आपको बता दें कि iQOO Neo 7 5G फोन को लेकर दो टिप्स्टर ने प्राइस बताया है। यह भी बताया गया है कि दोनों फोन की सेल 19 या 20 फरवरी को हो सकती है। आइए, आगे आपको प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल बताते हैं।
iQOO Neo 7 5G Price
फोन को लेकर टिप्स्टर अभिषेक यादव ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक फोन का बेस वैरियंट यानी कि 8GB रैम +128GB स्टोरेज 26,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा। साथ ही यह कीमत फोन पर चल रहे है 4,000 के ऑफर्स और कैशबैक के बाद मिलेगी। वहीं, इससे पहले ट्विटर पारस गुगलानी ने खुलासा किया था कि फोन का 12GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट 34,999 रुपये का होगा। जिसकी कीमत ऑफर के बाद 30,999 रुपये हो जाएगी। इसके साथ ही फोन के लिए यूजर्स को Interstellar Black और Frost Blue जैसे दो कलर ऑप्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा लॉन्च के दो-तीन दिन बाद यानी 19 या 20 फरवरी तक फोन की सेल शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:कम कीमत वाला Vivo Y56 5G फोन जल्द हो रहा है लॉन्च, 8GB रैम और इन फीचर्स से होगा लैस
iQOO Neo 7 5G Specifications
- 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- Dimensity 8200 प्रोसेसर
- 12GB रैम + 256GB स्टोरेज
- 5000mAh बैटरी
- 120W फास्ट चार्जिंग
- 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता। डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन दिया जाएगा। फोन में यूजर्स को Dimensity 8200 प्रोसेसर मिल सकता है। बैटरी के मामले में iQOO Neo 7 5G में 5000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो, 2 मेगापिक्सल के अन्य लेंस दिए जाएंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलेगा। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित Funtouch OS 13 पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें:नया Nokia X30 5G फोन इस दिन हो रहा है लॉन्च, कंपनी ने कर दिया ये ऐलान