
मोबाइल निर्माता iQOO की Neo 8 5G सीरीज को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। लग रहा है कि कंपनी कुछ समय में इस सीरीज का लॉन्च तय कर सकती है। नई iQOO Neo 8 5G सीरीज में यूजर्स को दो नए स्मार्टफोन iQOO Neo 8 5G और iQOO Neo 8 5G Pro नाम से देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी ने फिलहाल फोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गए हैं। यह स्पेसिफिकेशन टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा पेश किए गए हैं। आइए, आपको लीक में सामने आए स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल बताते हैं।
iQOO Neo 8 5G सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस
लीक रिपोर्ट के अनुसार iQOO Neo 8 Pro में प्रीमियम फीचर्स की पेशकश की जाएगी। फोन को आने वाले मई 2023 में लॉन्च मिल सकता है। वहीं, लॉन्च से पहले टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया कि फोन में पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ SoC मिलेगा। यानी की डिवाइस सबसे प्रीमियम डायमेंसिटी चिपसेट से लैस हो सकता है। इसके साथ ही नियो 8 प्रो में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा होगा।यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy F14 5G फोन अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 15000 से भी कम

फोन के डिस्प्ले की बात करें तो iQOO Neo 8 5G और iQOO Neo 8 5G Pro में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। जिसे iQOO Neo 7 सीरीज के अपग्रेड के रूप में देखा जा सकता है। यह सीरीज 1080p रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च की गई थी।

कैमरा, बैटरी और अन्य डिटेल
उम्मीद की जा रही है कि नए iQOO Neo 8 सीरीज फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। बैटरी के मामले में फोन 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रखा जा सकता है।
iQOO Neo 8 की बात करें तो लीक के अनुसार फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट होगा। वहीं, फिलहाल यह साफ नहीं है कि नियो 8 सीरीज भारत में लॉन्च होगी या नहीं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सबसे पहले डिवाइस की एंट्री चीन में की जा सकती है, जिसके बाद इन दोनों डिवाइस को भारत में 2023 के अंत तक लाया जा सकता है। यह भी पढ़ेंःOnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 4 अप्रैल को हो सकता लॉन्च, जानें कैसे होंगे फीचर्स