
मोबाइल निर्माता iQOO इन दिनों अपने 5G डिवाइस की रेंज को काफी बढ़ा रहा है। कंपनी ने बाजार में एक और 5G डिवाइस पेश कर दिया है। सबसे पहले iQOO Z7 5G डिवाइस की एंट्री घरेलू बाजार चीन में हुई है। जिसके बाद फोन आज इंडिया में पेश किया जाएगा। बता दें कि भारत और चीन में पेश किए गए स्मार्टफोन में प्रोसेसर और कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन में बदलाव किए गए हैं। जहां भारतीय डिवाइस में Dimensity 920 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, चीन के वैरियंट में Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया गया है। आइए, आगे आपको iQOO Z7 5G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल बताते हैं।
iQOO Z7 5G की कीमत
कंपनी ने नए iQOO Z7 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1599 यानी कि लगभग 19,200 रुपये है। जबकि 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 1699 यानी कि लगभग 20,400 रुपये है। वहीं, टॉप वैरियंट 12GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 1899 यानी की लगभग 22,800 रुपये है। फोन के लिए यूजर्स को ऑरेंज, ब्लैक, ब्लू जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy F14 5G फोन 24 मार्च को होगा लॉन्च, Flipkart पर सामने आई डिटेल
iQOO Z7 5G के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.64 इंच का FHD+ डिस्प्ले |
Processor | Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर |
Memory | 12GB रैम +256GB स्टोरेज |
Camera | 64MP रियर कैमरा +16MP फ्रंट |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
Battery | 5000mAh बैटरी,120W फास्ट चार्जिंग |
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो iQOO Z7 5G डिवाइस में 6.64 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2388 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 19.9:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट डिजाइन भी देखने को मिलता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट 2.7 गीगा हर्ट्ज और 6 नैनोमीटर प्रोसेस पर काम करता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 642L जीपीयू लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।

iQOO Z7 5G कैमरा, बैटरी और अन्य
कैमरा फीचर्स की बात करें तो iQOO Z7 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप की पेशकश की गई है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर उपयोग हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस मौजूद है। बैटरी की बात करें तो डिवाइस 5000 एमएएच की लंबी चलने वाली बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन में सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 13 आधारित Origin OS 3.0 पर रन करता है।
iQOO Z7 5G डिवाइस के वजन और डायमेंशन की बात करें तो स्मार्टफोन 8.75 एमएम और 201 ग्राम का है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.2 और डुएल बैंड वाईफाई जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।यह भी पढ़ेंःभारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G फोन, जानें क्या है प्राइस