iQOO Z7 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 64MP OIS कैमरा, Dimensity चिपसेट से होगा लैस

iQOO Z7 5G डिवाइस 21 मार्च के दिन लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, 91 मोबाइल्स हिंदी ने फोन के स्पेसिफिकेशन को एक्सक्लूसिव तौर पर पेश किया है।

Highlights

  • iQOO Z7 5G फोंन 21 मार्च के दिन लॉन्च होने की उम्मीद
  • 91 मोबाइल्स हिंदी ने फोन के स्पेसिफिकेशन का किया खुलासा
  • 20,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है फोन

61669

कम दाम में दमदार फीचर्स देने वाली iQOO कंपनी जल्द ही इंडियन मार्केट में एक नया डिवाइस iQOO Z7 5G नाम से लेकर आ रही है। आपको बता दें कि इस डिवाइस को लेकर पिछले कुछ दिनों से टेक मंच पर काफी हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि डिवाइस 21 मार्च के दिन लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, 91 मोबाइल्स हिंदी ने फोन के स्पेसिफिकेशन को एक्सक्लूसिव तौर पर पेश किया है। यह स्पेसिफिकेशन भारतीय टिप्स्टर योगेश बरार की मदद से सामने आए हैं। iQOO Z7 5G डिवाइस में एमोलेड डिस्पले, Dimensity चिपसेट, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए, आगे जानते हैं डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में और क्या कुछ सामने आया है।

iQOO Z7 5G की क्या हो सकती है कीमत

फोन की कीमत को लेकर बता दें कि iQOO Z7 5G भारतीय बाजार में 20,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। फोन में यूजर्स को खास अल्ट्रा गेमिंग तकनीक देखने को मिल सकती है। साथ ही फोन ब्लैक और ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन में पेश होने की उम्मीद है।यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy F14 5G फोन इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, Exynos 1330 चिपसेट से हो सकता है लैस

iQOO Z7 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Display6.4 इंच पीएलएस एमोलेड डिस्प्ले
Processorडायमेंसिटी 920 चिपसेट
Memory128GB स्टोरेज
Camera64MP OIS रियर कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13
Battery4500mAh बैटरी

टिपस्टर के मुताबिक iQOO Z7 5G डिवाइस में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें HDR 10 प्लस और 1200Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलेगा। प्रोसेसर के मामले में डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 चिपसेट होने की बात कही गई है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। साथ ही गेमिंग लवर्स के लिए कंपनी इसमें खास अल्ट्रा गेमिंग मोड भी देगी जिसकी मदद से गेमिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर बन जाएगा। यही नहीं डिवाइस 4D गेमिंग वाइब्रेशन पर बेस्ड होगा।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो सामने आया है कि नए iQOO Z7 5G डिवाइस में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया जाएगा। यानी कि फोन में खास ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक उपयोग होगी। वहीं, फोन को पावर देने के लिए स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। हालांकि फिलहाल बैटरी में कितने वाट का चार्जिंग सपोर्ट होगा यह सामने नहीं आया है। इसके अलावा फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ अन्य बेसिक बेसिक फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।यह भी पढ़ेंःOnePlus Ace 2V फोन 16GB रैम, Dimensity 9000 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें खूबियां

Web Stories