तगड़े फीचर वाला iQOO Z7 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने कर दिया कंफर्म

iQOO इंडिया के सीईओ निपुन मार्या ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर किया है। नया iQOO Z7 स्मार्टफोन Z6 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा।

Highlights

  • सामने आया iQOO Z7 फोन का टीजर
  • नया डिवाइस Z6 सीरीज का होगा सक्सेसर 
  • iQOO Z7 सीरीज के फोन Amazon पर सेल होने की उम्मीद

60447

साल 2023 में iQOO ने अब तक कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें फ्लैगशिप iQOO 11 और मिड-रेंज iQOO Neo 7 भी शामिल हैं। कंपनी लगातार इंडियन यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आ रही है। अब एक नया फोन iQOO Z-Series के तहत लॉन्च किए जाने की तैयारी है। फोन को लेकर एक टीजर भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि नया डिवाइस Z6 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा। आइए आगे आपको नए iQOO Z7 फोन के बारे में डिटेल से बताते हैं।

iQOO Z7 Series की लॉन्च डेट

जानकारी के लिए बता दें कि iQOO Z7 फोन को लेकर iQOO इंडिया के सीईओ निपुन मार्या ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर किया है। जिसे देख कर लग रहा है कि यह नया फोन मार्च में आ सकता है। वहीं, पोस्ट में शेयर की गई इमेज से डिवाइस के डिजाइन का भी पता चलता है, जबकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस सीरीज में एक ही फोन आएगा या फिर दो फोन लॉन्च होंगे। यह भी पढ़ेंःनए डिस्प्ले नॉच के साथ लॉन्च होगा iPhone 15, सबसे प्रीमियम Ultra मॉडल भी आने की उम्मीद

iQOO Z7 का डिजाइन  

iQOO इंडिया के सीईओ निपुन मार्या ने डिवाइस के डिजाइन का खुलासा किया है। फोन के टीजर को देखकर लग रहा है कि डिवाइस का डिजाइन पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo T1x जैसा होगा। फोन में पीछे की तरफ एक वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ ‘फोटोग्राफी हाई डेफिनिशन’ लिखा होगा। वहीं नीचे की तरफ iQOO की ब्रांडिंग मौजूद होगी। बाकी डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि iQOO Z7 सीरीज के फोंस Amazon पर सेल होंगे, क्योंकि कंपनी के Z सीरीज डिवाइस अब तक Amazon पर ही लाए गए हैं।

एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Z7 सीरीज लाइनअप में दो डिवाइस लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें iQOO Z7 5G और iQOO Z7 Pro 5G शामिल होंगे। TKDN इंडोनेशिया की वेबसाइट लिस्टिंग में iQOO Z7 5G का मॉडल नंबर I2207 है और प्रो डिवाइस को मॉडल नंबर I2213 के साथ देखा गया है। जैसा की हमने पहले बताया है iQOO Z7 फोंस iQOO Z6 सीरीज फोन से मिलते-जुलते होंगे।  

iQOO Z6 5G
iQOO Z6 5G

iQOO Z6 के स्पेसिफिकेशंस

iQOO Z6 5G फोन में 6.58 इंच का FHD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में सेकंड जेन पांडा ग्लास भी लगाया गया है। iQOO Z6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी भी दी गई है। फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और दो 2MP मैक्रो और डेप्थ लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन Android 12 आधारित फनटच OS 12 पर रन करता है।  यह भी पढ़ेंः Realme GT Neo 5 Lite को जल्द पेश किए जाने तैयारी, जानें फीचर और लॉन्च की डिटेल

Web Stories