
मोबाइल निर्माता iQOO ने भारत में एक नया 5G फोन पेश कर दिया है। डिवाइस की एंट्री iQOO Z7 सीरीज में iQOO Z7s 5G नाम से की गई है। खास बात यह है कि कंपनी बजट रेंज में कई तगड़े फीचर्स के साथ फोन को लेकर आई है। iQOO Z7s 5G में OIS सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 44W फास्ट चार्जिंग, 4,500mAh सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। आइए, आगे फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं।
iQOO Z7s की कीमत और उपलब्धता
iQOO ने iQOO Z7s 5G फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। फोन को आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड से लेने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, iQOO Z7s 5G की सेल Amazon और iQOO वेबसाइट पर शुरू होगी।
- iQOO Z7s 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 18,999 रुपये है।
- टॉप वैरियंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज 19,999 रुपये का है।

iQOO Z7s 5G के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.38 FHD +AMOLED डिस्प्ले |
Processor | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर |
Memory | 8GB रैम +128GB स्टोरेज |
Camera | 64MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
- डिस्प्ले: iQOO के इस नए डिवाइस में 6.38-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 2400×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+, 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Schott Xensation ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
- प्रोसेसर: iQOO Z7s 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और एड्रेनो 619L GPU मौजूद है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 6GB और 8GB LPDDR4x रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है। जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा: iQOO Z7s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 64MP का ISOCELL GW3 प्राइमरी लेंस और 2MP डेप्थ लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है।
- बैटरी: बैटरी के मामले में iQOO Z7s 5G में लंबी चलने वाली 4500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- अन्य फीचर्स: फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग, 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6 802.11, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस तकनीक शामिल है।
- OS: iQOO Z7s 5G फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर रन करता है।
यह भी पढ़ें:Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कीमत मात्र 5999 से शुरू
-
View Photos (5)
iQOO Z7s 5G
₹18,999 Buy on Amazon4.1 ★Snapdragon 695 Octa Core6 GB RAM | 128 GB Storage64+2 MP Rear | 16 MP Front6.38″ (16.21 cm) 90Hz AMOLED4500 mAh | 44W Fast ChargingCompare See specificationsNEW -
View Photos (18)
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
₹19,999 Buy on Amazon4.0 ★Expert Score: 7.9/10Snapdragon 695 Octa Core8 GB RAM | 128 GB Storage108+2+2 MP Rear | 16 MP Front6.72″ (17.07 cm) 120Hz IPS LCD5000 mAh | 67W Fast ChargingCompare See specificationsThe Nord CE 3 Lite's improved on the charging front. It's got the smoothest UI in the segment, a high-resolution snapper ...
Read Full Review