
भारत में सस्ती कीमत के साथ कई डिवाइस पेश कर चुकी itel कंपनी ने एक और नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। फोन को बाजार में itel A60 नाम से पेश किया गया है। खास बात यह है कि मात्र 5,999 की कीमत में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में दमदार 5000mAh बैटरी, 6.6 इंच एचडी डिस्प्ले डुअल रियर कैमरा सेटअप, एंड्राइड 11 गो एडिशन जैसे दमदार फीचर्स दिए जा रहा है। यही नहीं स्मार्टफोन का डिजाइन भी काफी अच्छा लग रहा है। आइए, आगे आपको itel A60 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
itel A60 फोन की कीमत
कंपनी ने itel A60 स्मार्टफोन को 2GB रैम + 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। यूजर्स को स्मार्टफोन के लिए Dawn Blue, Vert Menthe और Sapphire Black जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं, सेल की बात करें तो स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।यह भी पढ़ेंः20000 से कम में लॉन्च होगा POCO X5 5G फोन, 14 मार्च को होगी एंट्री

itel A60 के स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.6 इंच एचडी डिस्प्ले |
Processor | SC9832E प्रोसेसर |
Memory | 2GB रैम +32GB स्टोरेज |
Camera | MP रियर कैमरा + 13MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 11 |
Battery | 5000mAh बैटरी |
फीचर्स की बात करें तो itel के इस सस्ते स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1612 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 267 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलता है। फोन में कंपनी ने एंट्री लेवल 1.4GHz का क्वाड कोर SC9832E प्रोसेसर लगाया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 2जीबी रैम +32GB स्टोरेज मिल जाता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है जिसकी मदद से 128GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो itel A60 डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप उपयोग हुआ है। जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक वीजीए कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 11 गो एडिशन पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में LTE सपोर्ट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।यह भी पढ़ेंः32MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी के साथ Tecno Spark 10 Pro लॉन्च, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशंस