Itel Magic X Pro 4G फीचर फोन हुआ लॉन्च, कीमत 3000 रुपये से भी कम

अगर आप भी एक नया और शानदार 4G फीचर फोन लेना चाहते हैं, तो Itel Magic X Pro 4G डिवाइस आपकी पहली पसंद बन सकता है। फोन में यूजर्स को खास वाईफाई के साथ-साथ हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है।

50989

भारत में Itel कंपनी ने एक नया 4G Feature Phone लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस को Itel Magic X Pro 4G नाम से भारतीय बाजार में उतारा है। खास बात यह है कि फोन में 4G कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि जहां भारत में धड़ल्ले से स्मार्टफोन की सेल बढ़ती जा रही है वहीं मौजूदा समय में भी कई यूजर्स फीचर फोन को पसंद करते हैं। अगर आप भी एक नया और शानदार 4G फीचर फोन लेना चाहते हैं, तो Itel Magic X Pro 4G डिवाइस आपकी पहली पसंद बन सकता है। फोन में यूजर्स को खास वाईफाई के साथ-साथ हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है। इसके साथ ही फोन की कीमत भी काफी कम है। आइए, आगे आपको फोन के सभी फीचर्स और कीमत की डिटेल जानकारी देते हैं।

Itel Magic X Pro

जानकारी के लिए बता दें कि नए Itel Magic X Pro 4G डिवाइस में सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह दोनों सिम यानी कि डुएल सिम में 4G Volte सर्विस प्रदान करता है। फोन में HD वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही वाईफाई सपोर्ट और हॉटस्पॉट फीचर भी दिया गया है। जिसकी मदद से Hotspot Tethering की जा सकती है। जिसका मतलब है कि इस डिवाइस में हॉटस्पॉट चालू करके आप अन्य डिवाइस पर भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां फोन में यूजर्स को मैक्सिमम 8 फोन कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें:12,999 रुपये के फोन पर 12000 ऑफ, Motorola G52 जल्द करें Flipkart से आर्डर

Itel Magic X Pro 4G Specifications

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Itel Magic X Pro 4G में 240 * 320 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 167 पीपीआई सपोर्ट मिल जाता है। Itel Magic X Pro 4G फीचर फोन में यूजर्स को टी9 कीपैड की सुविधा मिलती है। जिसमें हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग दोनों ऑप्शन देखने को मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई का शॉर्टकट बटन भी मौजूद है। इसके साथ ही फोन में टॉर्च लाइट, वॉइस इनपुट और वाइब्रेशन शॉर्टकट बटन भी दिया है। बैटरी के मामले में डिवाइस 2500mAh की बैटरी से लैस है। यानी कि एक बार चार्ज करने पर यूजर्स को काफी लंबा बैकअप मिल जाता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Itel Magic X Pro स्मार्टफोन में बैक पैनल पर वीजीए कैमरा मौजूद है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फीचर फोन में 12 तरह की इंडियन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, डायमेंशन की बात करें तो यह फोन 129 *54 *15.5 एमएम का है।

Itel Magic X Pro 4G Price

कीमत की बात करें तो कंपनी ने Itel Magic X Pro 4G फोन को मात्र 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। फोन के लिए यूजर्स को ब्लैक और ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। साथ ही कंपनी फोन पर 2 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है।

यह भी पढ़ें:सस्ती कीमत में 5G के साथ Moto G13 फोन होगा लॉन्च, बड़े धांसू फीचर्स से होगा लैस

Web Stories