
आईटेल (itel) ने भारत में 6000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन पी40 (P40) लॉन्च कर दिया है। यह अपने सेगमेंट में पहला फोन है, जो 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच HD+ आईपीएस वाटरड्रॉप डिस्प्ले है और यह डुअल रियर कैमरा से लैस है। itel P40 को 7,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन को आप Black, Dreamy Blue और Luxurious Gold कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। आइए जान लेते हैं फोन से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

itel P40 के स्पेसिफिकेशन
Display | 6.6 इंच HD+ आईपीएस डिस्प्ले |
Processor | SC9863A प्रोसेसर |
Memory | 2GB रैम+64GB स्टोरेज/ 4GB रैम+64GB स्टोरेज |
Camera | 13MP रियर कैमरा + 5MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 12 गो एडिशन |
Battery | 6000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग |
Price | 7,699 रुपये |
itel P40 में 6.6 इंच का HD+ आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन ऑक्टा कोर SC9863A प्रोसेसर के साथ आता है। itel P40 दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर्स को 2GB रैम+64GB स्टोरेज और 4GB रैम+64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर रन करता है। इसमें मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी की मदद से रैम को 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है। यह भी पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G फोन, जानें क्या है प्राइस
itel P40 कैमरा और बैटरी
फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो इसमें रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जबकि सेकेंडरी कैमरा QVGA है। रियर पैनल पर डुअल फ्लैश सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। itel P40 में कंपनी ने 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह भी पढ़ेंःमात्र 5999 में लॉन्च हुआ itel A60, 5000mAh बैटरी और डुअल कैमरा से है लैस