
सस्ती कीमत में बढ़िया डिवाइस की पेशकश करती आ रही कंपनी itel ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है। खास बात यह है कि पहली बार itel कंपनी ने टैबलेट सेगमेंट में कदम रखा है और नए टैबलेट itel Pad 1 को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि बाजार में मौजूद कई टैबलेट के मुकाबले नए itel Pad One की कीमत काफी कम है। यूजर्स को नए Tab में 6000 एमएएच बैटरी, 4जी कनेक्टिविटी और कई दमदार फीचर्स मिल जाते हैं। आइए, आगे आपको डिवाइस के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस की पूरी डिटेल बताते हैं।
itel Pad 1 की कीमत
कंपनी ने नए itel Pad 1 टैबलेट को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल जाता है। टैबलेट की कीमत मात्र 12,999 रुपये रखी गई है। यूजर्स को नए टैब के लिए Deep Grey और Light Blue जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं Tablet की सेल Itel स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो चुकी।
यह भी पढ़ेंःजल्द लॉन्च होगा Redmi A2 स्मार्टफोन, NBTC वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
itel Pad 1 के स्पेसिफिकेशन
Display | 10.1 आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले |
Processor | SC9863A1 प्रोसेसर |
Memory | 4जीबी रैम + 128GB स्टोरेज |
Camera | 8MP रियर कैमरा + 5MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 12 गो एडिशन |
Battery | 6000mAh बैटरी, 10W चार्जिंग |
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो itel Pad 1 में 10.1 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पर 1280 X 800 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और सामान्य रिफ्रेश रेट मिल जाता है। प्रोसेसर के मामले में डिवाइस में ऑक्टा कोर SC9863A1 प्रोसेसर लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 4GB रैम + 128GB स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। जिसकी मदद से 512GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो डिवाइस एंड्राइड 12 गो एडिशन पर रन करता है।
itel Pad 1 की बैटरी और कैमरा
बैटरी के मामले में itel Pad 1 में लंबी चलने वाली 6000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। itel Pad 1 में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिल रहा है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, 4G सपोर्ट, वाईफाई, ओटीजी और ब्लूटूथ जैसी बेसिक सुविधाएं दी गई हैं। आखिर में बता दें कि अगर आप एक सस्ता Tablet लेने का मन बना रहे हैं तो itel Pad 1 आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह भी पढ़ेंः12GB रैम वाला Xiaomi 13 Pro इतने में मिलेगा, जानें सेल डेट और ऑफर्स