8000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है itel का नया फोन, 6.6 इंच डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी से होगा लैस

खास बात यह है कि Itel स्मार्टफोन में लंबी चलने वाली 6000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ दी जा सकती है। इसके साथ ही नया स्मार्टफोन 8,000 रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Highlights

  • Itel के नए फोन में यूजर्स को 6.6 इंच एचडी डिस्प्ले मिलेगा
  • 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा फोन
  • Itel ने ऋतिक रोशन को अपना ब्रांड एबेसडर बनाया 

इंडियन यूजर्स को अब तक कई सस्ते स्मार्टफोन की पेशकश कर चुकी itel कंपनी एक नया डिवाइस लेकर आ सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में एक बजट स्मार्टफोन पेश करेगी। खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में लंबी चलने वाली 6000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ दी जा सकती है। इसके साथ ही नया स्मार्टफोन 8,000 रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यही नहीं इस स्मार्टफोन में और भी कई शानदार फीचर्स मिलने की बात कही गई है। आइए, आगे आपको Itel के नए स्मार्टफोन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

नए itel स्मार्टफोन के संभावित स्पेक्स

91mobiles की खबर के मुताबिक Itel के नए और सस्ते स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.6 इंच एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। बैटरी के मामले में डिवाइस में तगड़ी 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो काफी अच्छा बैकअप देगी। साथ ही यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। कीमत को लेकर बताया गया है कि स्मार्टफोन 8,000 रुपये से कम की कीमत में आएगा। यानी कि किफायती यूजर्स के लिए एक और शानदार ऑप्शन लगभग तैयार है।यह भी पढ़ेंःOPPO ने पेश किया मुड़ने वाले फोन Find N2 Flip का इंडिया प्राइस, जानें लॉन्च ऑफर्स और स्पेक्स

itel A60
itel A60

बता दें कि ताजा काउंटरप्वाइंट रिसर्च सर्वे के मुताबिक Itel ने अब तक बाजार में अच्छी खासी पकड़ बना ली है। कंपनी ने यह पकड़ 8,000 रुपये के सेगमेंट में बनाई है। यानी कि एंट्री लेवल सेगमेंट में कंपनी काफी तेजी से बढ़ रही है। यही नहीं कंपनी ने बॉलीवुड के शानदार एक्टर Hrithik Roshan को अपना ब्रांड एबेसडर भी बना लिया है। वहीं, कुछ दिन पहले कंपनी ने itel A60 स्मार्टफोन लॉन्च किया था इसमें में ऋतिक रोशन प्रमोशन करते हुए दिखे थे। हालांकि Itel ने यह नहीं बताया है कि ऋतिक किन प्रोडक्ट का प्रमोशन करेंगे लेकिन लग रहा है आगे भी नए स्मार्टफोन के साथ यह जारी रह सकता है।

itel टैबलेट

कंपनी ने कुछ दिन पहले अपना पहला टैब भी लॉन्च किया है। इसे itel Pad 1 नाम से लाया गया है। यूजर्स को टैब में 10.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। टैबलेट में SC9863A1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। टैब में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर रन करता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।यह भी पढ़ेंःNokia C12 फोन भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 5999 रुपये

Web Stories