
भारत की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए ऑफर लेकर आती है। फिलहाल कंपनी ने अपने एक प्लान में बड़ा बदलाव किया है। जिसकी मदद से यूजर्स को मात्र 61 रुपये में 10 जीबी इंटरनेट डाटा की पेशकश की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले इस प्लान में 6 जीबी डाटा मिल रहा था। आइए, आगे आपको 61 रुपये के Jio Data Booster Pack में हुए बदलाव की पूरी डिटेल बताते हैं।
61 रुपये के Jio Data Booster Pack की डिटेल

- दरअसल Jio ने अपने जिओ डाटा बूस्टर पैक में यह बदलाव किया है। यह डाटा प्लान 61 रुपये में बाजार में उपलब्ध है।
- क्योंकि यह है एक डाटा बूस्टर प्लान है आपको केवल इंटरनेट डाटा ही मिलेगा। इसके अलावा अन्य कोई बेनिफिट नहीं मिलेगा। यानी कि इस प्लान में SMS और कॉलिंग की सुविधा नहीं है।
- इस प्लान को यूज करने के लिए आपको एक बेस प्लान की जरूरत होगी।
- प्लान का 10GB डाटा खत्म होने के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड रहती है।
जिओ के अन्य डाटा बूस्टर प्लान
61 रुपए के डाटा बूस्टर प्लान के साथ जिओ 4 अन्य डाटा बूस्टर पैक भी प्रदान करता है। जिनमें 15, 25, 121 और 222 रुपये के प्लान शामिल हैं।

- जिओ के 15 रुपये वाले डाटा बूस्टर प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। यह प्लान भी बिना किसी अन्य बेनिफिट के आता है। यानी कि इस प्लान के लिए भी आपको बेस प्लान की जरूरत होगी।
- जिओ के 25 रुपये वाले डाटा बूस्टर प्लान में 2gb इंटरनेट डाटा की पेशकश की जाती है। यह प्लान भी आपके एक्टिव प्लान के साथ उपयोग किया जा सकता है।
- अगर जिओ के 100 रुपये से ऊपर वाले डाटा बूस्टर पैक की बात करें तो कंपनी 121 रुपये में प्लान ऑफर करती है। इस डाटा बूस्टर प्लान में पूरे 12 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। यह प्लान भी आप अपने बेस प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जिओ का सबसे बड़ा 222 रुपये का डाटा बूस्टर प्लान 50 जीबी इंटरनेट डाटा के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को अन्य कोई बेनिफिट नहीं मिलता और इसका इस्तेमाल आप अपने बेस प्लान के साथ कर सकते हैं।
आखिर में आपको बताते चलें कि जिओ डाटा बूस्टर प्लान आपके बेस प्लान के डाटा खत्म होने के बाद काफी काम आते हैं। यह भी पढ़ेंः वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किया नया 181 रुपये का डाटा वाउचर प्लान, मिलेंगे ये लाभ