
भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी (Reliance Jio) रिलायंस जिओ जल्द ही यूजर्स को एक नई तरह की इंटरनेट सेवा प्रदान करने जा रहा है। इस नई सेवा को कंपनी Jio AirFiber वाईफाई सर्विस नाम से लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि यह सेवा घरों में बिना वायर के इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए शुरू की जाएगी यानी घर में एक पोर्टेबल डिवाइस लगाकर आप बेहतरीन 5G स्पीड का इंटरनेट चला पाएंगे। आइए, आगे आपको जिओ की नई सर्विस के बारे में डिटेल देते हैं।
Jio AirFiber कब हो सकता है लॉन्च
Jio Airfiber सेवा के बारे में कंपनी ने साल 2022 की 45वीं AGM में जानकारी दी थी। वहीं, फिलहाल कंपनी ने खुद ऐलान किया है कि कुछ ही महीने में इस सेवा को लॉन्च किया जाएगा।
क्या है रिलायंस की Jio AirFiber सर्विस
Jio AirFiber 5G की वाईफाई सर्विस से सिम का इस्तेमाल करके 5जी इंटरनेट स्पीड मिलेगी। हालांकि आप सोच रहे होंगे कि 5G सर्विस तो मोबाइल में भी मिलती है तो फिर इसमें क्या अलग होगा तो आपको बता दें की नई सर्विस नेटवर्क बूस्टर की तरह काम करेगी।
यह भी पढ़ेंः Jio ने पेश किए 6 नए रिचार्ज प्लान, IPL के लिए यूजर्स को दिया तोहफा

कैसे काम करता है Jio AirFiber 5G
Jio AirFiber 5G के साथ दो यूनिट मिल सकती है जिसमें एक एक्सटर्नर यूनिट में सिम लगा कर उसे किसी हाइट पर घर के ऊपर रखा जाएगा। जबकि दूसरी यूनिट वाईफाई की होगी। इस यूनिट में आपको 5G सिम लगाना होगा फिर इस यूनिट को फाइबर के जरिए घर की दूसरी यूनिट मतलब राउटर से कनेक्ट किया जाएगा। जिसकी मदद से सुपरफास्ट 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। खास बात यह भी होगी कि इस डिवाइस में नई वाईफाई 6 की सुविधा मिलेगी।
कितनी मिलेगी स्पीड
जिओ की नई Jio AirFiber सर्विस की खास बात यह है कि भारतीय यूजर्स को बिना वायर के देश के कोने-कोने 5G स्पीड मिलेगी। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि यह सर्विस उन जगहों के लिए बेहतरीन होगी, जहां अब तक ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं पहुंची है। खास बात यह भी होगी कि जिओ एयरफाइबर सर्विस के साथ मोबाइल ऐप कंट्रोल भी मिलेगा। साथ ही, बताया जा रहा है कि इस नई सर्विस में यूजर्स को 1.5 जीबीपीएस की तगड़ी स्पीड मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंःVodafone Idea ने पेश किया 549 रुपये वाला नया प्लान, मिलेगी 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी