Jio Cinema पर आप भी जीत सकते हैं कार, जानें कैसे धन धना धन प्रतियोगिता में लें हिस्सा

Jio Cinema ने IPL 2023 के मजे को दुगना करने 'जीतो धन धना धन प्रतियोगिता' 8 अप्रैल से शुरू की थी। जिसमें लगातार यूजर्स भाग ले रहे हैं।

Highlights

  • IPL 2023 के दौरान लें जीतो धन धना धन प्रतियोगिता में भाग
  • हर मैच में मिल रहा कार जितने का मौका
  • प्राइस जितने के लिए देना होगा Jio Cinema पर सही उत्तर

66029

OTT प्लेटफॉर्म Jio Cinema ऐप पर IPL 2023 का टेलीकास्ट फ्री में किया जा रहा है। वहीं, सभी मैचों के दौरान ‘जीतो धन धना धन प्रतियोगिता’ भी चल रही है। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले 10 विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है। इन विजेताओं को कार से लेकर कई प्राइस मिल रहे हैं। यही नहीं कुछ विजेताओं ने कार भी जीत ली है। आइए, आपको विजेताओं के नाम और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आसान तरीका बताते हैं।

प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम कि घोषणा

दरअसल, Jio Cinema ने IPL 2023 के मजे को दुगना करने ‘जीतो धन धना धन प्रतियोगिता’ 8 अप्रैल से शुरू की थी। जिसमें लगातार यूजर्स भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के तहत यूजर्स को कार सहित अन्य कई उपहार जितने का मौका मिला रहा है। बता दें कि, अब तक जीतो धन धना धन प्रतियोगिता में 10 से 17 अप्रैल के बीच खेले गए मैच में भाग लेने वाले विजेता के नाम की घोषणा कर दी गई हैं। इन विजेताओं में सोमशेखर पीवी, मोहम्मद शाहरोज खान, मुनेंद्र कुमार, अशोक कांबले, मिराज लस्कर, राकेश कुमार, सत्य प्रकाश गुप्ता, लल्हरियटपुइया हौनार, अभिषेक कुमार और जगदीश चंद्र धाकर का नाम शामिल है।यह भी पढ़ेंः Airtel के ये हैं सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान्स, यहां देखें प्लान की पूरी लिस्ट

इन विजेताओं को मिली कार

जिओ सिनेमा जीतो धन धना धन प्रतियोगिता के विजेताओं में से चार लोगों ने कार जीती है। इस प्रतियोगिता में जिन लोगों ने कार जीती हैं उनका नाम भीमसेन मोहंता, सिद्धार्थ शंकर साहू, धीरेंद्र कुमार और महेंद्र सोनी है। इन विजेताओं ने यह इनाम अलग-अलग मैच देखकर जीता है। बताते चलें, रिलायंस जिओ के जिओ सिनेमा प्लेटफॉर्म पर चल रही ‘जीतो धन धना धन प्रतियोगिता 8 अप्रैल से 29 मई के फाइनल मुकाबले तक चलेगी। इस कॉन्टेस्ट में कार के साथ-साथ स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ स्पीकर, वायरलेस इयरफोन, ब्लूटूथ नेकबैंड जैसे कई प्राइस जीतने का मौका भी मिलेगा।

कैसे बने प्रतियोगिता का हिस्सा

रिलायंस जिओ ‘जीतो धन धना धन प्रतियोगिता‘ में आप अब भी भाग ले सकते हैं। आपको इसके लिए Jio Cinema ऐप पर लाइव मैच में केवल उन सवालों के जवाब देने होंगे जो मैच के दौरान हर ओवर के अंत में पूछे जाते हैं। जो यूजर्स सबसे अधिक बार सही उत्तर देंगे उन्हें कार जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा जीतो धन धना धन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी जरूरी है।यह भी पढ़ेंः Jio ने पेश किए 6 नए रिचार्ज प्लान, IPL के लिए यूजर्स को दिया तोहफा

Web Stories