
IPL 2021 के इस क्रिकेट सीजन का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को 10GB तक मुफ्त डेटा के साथ डिजनी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। यह ऑफर केवल चुनिंदा Jio प्रीपेड प्लान्स पर ही लागू है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने एक नया Jio Cricket app भी लॉन्च किया है, जो सभी JioPhone यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, इस ऐप की मदद से JioPhone यूजर्स पल-पल के अपडेटेड स्कोर को चेक कर पाएंगे। साथ ही, यह क्विज में हिस्सा लेने के साथ पुरस्कार जीतने की अनुमति भी देता है।
Jio 2021 IPL प्रीपेड प्लान
जियो के हर प्लान में यूजर्स को अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं। जानें किस प्लान के साथ क्या हैं ऑफर्स…
401 Jio prepaid plan
अगर आप 401 Jio prepaid plan खरीदते हैं, तो आपको 3GB डेली डेटा के अलावा 6GB फ्री डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि आपको कुल 96GB अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। यूजर्स को जियो के नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉल और प्रति दिन 100SMS का लाभ भी मिलेगा। इनके अलावा, Jio डिजनी + हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hostar VIP) (1-वर्ष), JioTV, JioCinema के दूसरे ऐप्स को फ्री में एक्सेस कर पाएंगे।
2,599 Jio prepaid plan
Jio 2,599 रुपये वाले prepaid plan में यूजर को 10GB मुफ्त डेटा देता है। इस प्लान में 2GB दैनिक डेटा, सभी नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉल और 100SMS भी शामिल हैं। यह एक लॉन्ग टर्म योजना है और 365 दिनों (12 महीने) की वैधता अवधि के साथ आती है। आपको मुफ्त डिजनी + हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hostar VIP) (1-वर्ष) और अन्य Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
598 Jio prepaid plan
Jio के 598 रुपये के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा, सभी नेटवर्क पर असीमित कॉल और 100SMS शामिल हैं। इस योजना के साथ, आपको अतिरिक्त डेटा नहीं मिलता है, लेकिन आपको एक निशुल्क डिजनी + हॉटस्टार वीआईपी (Disney+ Hostar VIP) की 1-वर्ष की सदस्यता मिलती है।
777 Jio prepaid plan
आपको जियो के 777 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में एक्स्ट्रा 5GB डेटा मुफ्त मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में प्रति दिन 1.5GB डेटा, असीमित कॉल, 84 दिनों के लिए कुल 100 SMS की सुविधा मिलती है। कंपनी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन (Hotstar subscription)भी दे रही है ताकि यूजर सभी क्रिकेट मैच (cricket matches) मुफ्त में देख सकें।