
Jio rs 395 recharge plan: Jio इस समय देश का नंबर वन टेलीकॉम ब्रांड है। यह टेलीकॉम कंपनी थोड़े सस्ते डेटा प्लान पेश करने के लिए भी जानी जाती है। हालांकि मासिक रिचार्ज प्लान की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। आपको एक महीने या फिर 28 दिनों की वैधता वाले डेटा प्लान के लिए अब कम से कम 200 रुपये तक खर्च करने पड़े जाते हैं। ये योजनाएं आमतौर पर डेली डेटा कैप प्रदान करती हैं। Jio के पास एक स्पेशल रिचार्ज प्लान है, जो केवल My Jio ऐप पर उपलब्ध है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 131 रुपये प्रति माह या फिर 84 दिनों के लिए 395 रुपये है। आइए जानें इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में…
Jio 395 recharge plan के फायदे
Jio का 395 प्रीपेड रिचार्ज प्लान My Jio ऐप पर उपलब्ध है। यह रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता, 6GB डेटा, 1000 एसएमएस और पूरी सदस्यता अवधि के दौरान असीमित कॉल की सुविधा मिलती है। हालांकि आपको ध्यान रखना होगा कि इस प्लान में पूरी अवधि के लिए केवल 6GB डेटा की सुविधा मिलती है, न कि प्रति दिन 6GB डेटा। इसलिए यह योजना उन लोगों के लिए नहीं है, जो प्रतिदिन 1/2GB मोबाइल डेटा का खर्च करते हैं।
हालांकि यह उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है, जो वॉयस कॉल के लिए अपना फोन नंबर रखना चाहते हैं और उनके पास वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा हो। यह प्लान आपको काफी पैसे बचाने में मदद कर सकता है। यहां तक कि अगर डेटा समाप्त हो जाता है, तो कोई ऐड-ऑन डेटा प्लान ले सकते हैं। जियो 15 रुपये में 1GB 4G डेटा या 25 रुपये में 2GB डेटा प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः Jio के साथ फ्री में देखें IPL 2023, अपने पसंदीदा कैमरा एंगल और कई नए फीचर्स में होगा लाइव मैच, जानें सब कुछ

असीमित 5G नेटवर्क की सुविधा
ध्यान रखें कि जियो वेलकम ऑफर (Jio Welcome Offe) के फ्री में असीमित 5G नेटवर्क एक्सेस भी दे रहा है। अगर यूजर्स उन चुनिंदा शहरों में रहते हैं, जहां जियो का 5जी नेटवर्क इनेबल है, तो 1Gbps तक की डाउनलोड स्पीड के साथ हाई-स्पीड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं। इसलिए यह उन Jio यूजर्स के लिए भी शानदार रिचार्ज प्लान है, जिनकी 5G नेटवर्क तक पहुंच है।
कैसे करें रिचार्ज
अपने स्मार्टफोन पर My Jio ऐप डाउनलोड करें, लॉग इन करें और फिर नीचे मेनू में रिचार्ज विकल्प पर क्लिक करें। अगले पेज पर, ‘वैल्यू’ रिचार्ज योजनाओं तक पहुंचने के लिए दाएं से बाएं स्वाइप करें और 395 रुपये के रिचार्ज प्लान पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ेंः Airtel इन रिचार्ज प्लान के साथ फ्री दे रहा Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, देख पाएंगे IND vs AUS क्रिकेट मैच