
देश में साल 2020 से वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते भारत में टेलीकॉम (Telecom) कंपनियां अलग-अलग वर्क फ्रॉम होम प्लांस (Work from Home Plans) की पेशकश करती हैं। इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम के अलावा अगर बच्चों की ऑनलाइन क्लास हो या फिर कोई और अन्य काम यूजर आजकल अपनी पसंद के मुताबिक डाटा और कॉलिंग पैक खरीद सकते हैं। वहीं, बाजार में मौजूद कंपनियों के मुकाबले Jio जिओ अपने यूजर्स के लिए काफी अच्छे प्लान पेश करती आ रही है। अगर आप भी इन दिनों नया वर्क फ्रॉम होम प्लान लेने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन वर्क फ्रॉम होम प्लान के बारे में बता रहे हैं।
खास बात यह है कि हम इस पोस्ट में जिन वर्क फ्रॉम होम प्लांस की बात कर रहे हैं वह ऐड ऑन पैक हैं, जिन्हें आप अपने रेगुलर प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्लान की कीमत 181, 241 और 301 रुपये तक है। आइए, आगे प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं।

Jio Work From Home Plans March 2023
जानकारी के लिए बता दें कि Jio द्वारा दिए जा रहे हैं 181, 241 और 301 रुपये वाले प्लान डाटा ऐडऑन प्लांस हैं। इन प्लांस को यूजर्स अपने सामान्य प्लान के साथ एक्स्ट्रा डाटा के लिए उपयोग कर सकते हैं। प्लांस में यूजर्स को 50GB तक एक्स्ट्रा डाटा मिल जाएगा।यह भी पढ़ेंः BSNL ने लॉन्च किए 2GB डेटा वाले प्लान, Jio और Airtel में नहीं मिलेंगे ये फायदे
Jio 181 work from home plan
अगर जिओ के 181 रुपये वाले प्लान की बात करें तो कंपनी इस प्लान में 30GB तक डाटा प्रदान करती है। प्लान की वैलिडिटी पूरे 1 महीने यानी कि 30 दिन की रहती है। यह प्लान आप अपने रेगुलर प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio 241 work from home plan
जिओ के 241 रुपये वाले वर्क फ्रॉम होम प्लान की बात करें तो इस प्लान में भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 40 जीबी डाटा मिल जाता है। यह प्लान भी आप अपने नॉर्मल प्लान के साथ उपयोग कर पाएंगे।
Jio 301 work from home plan
अगर जिओ के 301 रुपये वाले वर्क फ्रॉम होम प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 50GB तक इंटरनेट डाटा मिल जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन के लिए रहती है यह प्लान भी आप अपने सामान्य प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio वर्क फ्रॉम होम प्लांस | वैलिडिटी | डाटा |
Jio 181 work from home plan | 30 days | 30GB |
Jio 241 work from home plan | 30 days | 40GB |
Jio 301 work from home plan | 30 days | 50GB |
कैसे एक्टिवेट करें वर्क फ्रॉम होम प्लान
अगर आप Jio के वर्क फ्रॉम होम प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं तो माय जिओ ऐप, जिओ वेबसाइट और नजदीकी जिओ स्टोर पर विजिट करके रिचार्ज करवा सकते है।
आखिर में आपको यह भी बताते चलें कि जिओ के वर्क फ्रॉम होम प्लांस के साथ कोई डेली लिमिट नहीं होती है। यानी कि आप मिलने वाले डाटा को 1 दिन में या पूरे 30 दिन में खर्च कर सकते हैं।यह भी पढ़ेंः वोडाफोन आइडिया ने 195 और 319 रुपये के प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, जानें डिटेल