
ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema इन दिनों भारतीय यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है। जब से कंपनी ने टाटा आईपीएल 2023 को फ्री में टेलीकास्ट करना शुरू किया है करोड़ों यूजर्स Jio Cinema पर रोज मैच देख रहे हैं। वहीं, IPL 2023 खत्म होने से पहले यह भी कंफर्म हो गया है कि जिओ सिनेमा पर आने वाले समय में कंटेंट देखने के लिए पैसा चुकाना होगा। इसी बीच Reddit ने जिओ सिनेमा के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की डिटेल लीक कर दी है। बताया गया है कि जिओ सिनेमा तीन तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ यूजर्स को सुविधा देगा। आइए, आगे आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं।
2 रुपये प्रतिदिन में आएगा प्लान
Reddit पर सामने आई डिटेल्स के मुताबिक जिओ सिनेमा प्रीमियम प्लान को तीन हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें बेस प्लान डेली वैलिडिटी के साथ आएगा। जिसमें प्रीमियम कंटेंट मात्र 2 रुपये प्रतिदिन दिखाया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को दो डिवाइस चलाने की सुविधा मिलेगी। यानी इस कीमत पर अगर प्लान आता है तो यह भारत में सबसे सस्ता और ओटीटी सर्विस प्लान होगा।यह भी पढ़ेंःVodafone Idea ने पेश किया 549 रुपये वाला नया प्लान, मिलेगी 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी
3 महीने और 1 साल का भी होगा प्लान
लीक जानकारी के मुताबिक कंपनी 2 रुपये प्रतिदिन प्लान के साथ-साथ 3 महीने और 1 साल का प्लान भी पेश करेगी। जिसमें 3 महीने वाला प्लान मात्र 99 रुपये का होगा। जिसे जिओ सिनेमा प्रीमियम गोल्ड प्लान के नाम से लाया जाएगा। इस प्लान में भी यूजर्स दो डिवाइस का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, 1 साल वाले प्लान की बात करें तो इसे प्लैटिनम पैक नाम से लाया जाएगा। इसकी कीमत 599 रुपये होगी। इस प्लान में यूजर्स को 4 डिवाइस पर कंटेंट देखने की सुविधा मिलेगी।
बता दें कि जो तस्वीर सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि 1 साल वाले प्लान में ऐड फ्री कंटेंट देखने को मिलेगा। जिसमें स्पोर्ट्स और अन्य कंटेंट की सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके अलावा इस प्लेटफार्म पर 4K वीडियो क्वालिटी में कंटेंट देखने का मौका मिलेगा।
आखिर में आपको यह भी बताते चलें कि यह सभी प्लान यूजर्स को लुभाने के लिए शुरुआती समय के लिए आएंगे। इसके बाद कीमत बढ़ाई भी जा सकती है। वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जिओ सिनेमा का नाम बदलकर JioVoot भी रखा जा सकता है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में कंपनी की तरफ से क्या ऐलान किया जाता है। यह भी पढ़ेंः Jio ने पेश किए 6 नए रिचार्ज प्लान, IPL के लिए यूजर्स को दिया तोहफा