
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Lava ने भारत में एक सस्ता 5G डिवाइस लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की एंट्री Lava Agni 2 5G नाम से की गई है। डिवाइस में यूजर्स को कई खास फीचर्स की पेशकश की जा रही है। जिसमें कर्व डिस्प्ले, दमदार MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और बड़ा सर्कुलर कैमरा सेटअप शामिल है। आइए, आगे आप को Lava Agni 2 स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल देते हैं।
Lava Agni 2 5G की कीमत और उपलब्धता
Lava Agni 2 5G फोन की कीमत मात्र 21,999 रुपये है। फोन को 24 मई से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon पर उपलब्ध होगा। वहीं, सभी प्रमुख क्रेडिट और डेबिट कार्डों पर 2000 रुपये की फ्लैट छूट दी जाएगी। यानी की आप फोन को मात्र 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
Lava Agni 2 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.78 इंच FHD +AMOLED डिस्प्ले |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर |
Memory | 8GB रैम + 256GB स्टोरेज |
Camera | 50MP रियर कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
- डिस्प्ले: Lava Agni 2 5G फोन में यूजर्स में 6.78 इंच FHD + 3D डुअल कर्व एलोमेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन मिलता है।
- प्रोसेसर: बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया है। यानी कि गेमिंग लवर्स भी इस मिड बजट फोन को ले सकते हैं।
- परफॉरमेंस: शानदार गेमिंग अनुभव के लिए अग्नि 2 में तीसरी पीढ़ी की 2900mm² वेपर चैंबर कूलिंग तकनीक दी गई है। जो फोन को गेमिंग के दौरान गर्म होने से बचाती है। इसके अलावा, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर हैप्टिक्स गेमिंग और टाइपिंग अनुभव अच्छा बना देती है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Lava Agni 2 5G में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। आप इमेज में देख सकते हैं की फोन के कैमरा का सर्कुलर मॉड्यूल काफी प्रीमियम लुक दे रहा है। जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- स्टोरेज: स्टोरेज की बात करें तो Lava Agni 2 5G में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को 8GB एक्सटर्नल रैम सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से 16GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है।
- बैटरी: डिवाइस में 4700 एमएएच बैटरी और 66 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यानी कि आप फोन में लंबे बैकअप का मजा ले सकते हैं।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, डुअल सिम 4G, 5G जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो लावा अग्नि 2 5जी डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर रन करता है।
यह भी पढ़ें:OPPO Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ फोन इंडियन BIS पर लिस्ट, जल्द हो सकते हैं लॉन्च