Lava Blaze 1X 5G फोन हुआ पेश, 11GB तक रैम, 50MP कैमरा से है लैस

Lava Blaze 1X 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 11GB रैम की पावर, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6.5 इंच बड़ा डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी सहित कई खूबियां मिल रही हैं।

Highlights

  • फोन मे मिलेगी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 11GB रैम की पावर
  • 6.5 इंच बड़ा डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी से लैस है डिवाइस
  • फोन में 8 5जी बैंड का सपोर्ट मिल रहा है

66463

कम कीमत में भारतीय यूजर्स को दमदार स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी Lava ने एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने नए डिवाइस की एंट्री Lava Blaze 1X 5G नाम से की है। हालांकि फिलहाल Blaze 1X 5G स्मार्टफोन की प्राइस और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन स्मार्टफोन बजट रेंज में आना लगभग तय माना जा रहा है। खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 11GB रैम की पावर, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6.5 इंच बड़ा डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी सहित कई खूबियां मिल रही हैं। आइए, आपको स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन की डिटेल देते हैं।

Lava Blaze 1X 5G के स्पेसिफिकेशंस  

Display6.5 इंच का HD+ आईपीएस डिस्प्ले
ProcessorMediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
Memory6GB रैम +128GB स्टोरेज
Camera50MP रियर कैमरा + 8MP फ्रंट कैमरा
Operating systemएंड्रॉयड 13

Lava Blaze 1X 5G में कंपनी ने 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले की खासियत यह है कि यह 2.5D कर्व स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले पर 720x 1600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 269 पीपीआई सपोर्ट मिलता है। यही नहीं डिस्प्ले को वाइडवाइन L1 सपोर्ट भी दिया गया है।

प्रोसेसर और स्टोरेज  

Blaze 1X 5G फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 700 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 6 जीबी रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। जबकि रैम को बढ़ाने के लिए 5GB वर्चुअल रैम है। जिसकी मदद से यूजर्स 11 जीबी तक रैम की पावर का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा

Blaze 1X 5G के कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और एक VGA लेंस लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी और अन्य फीचर्स

Blaze 1X 5G डिवाइस में 5000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन में 8 5जी बैंड का सपोर्ट मिलता है यानी कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस काफी अच्छा है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस जैसे अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।यह भी पढ़ेंःOPPO A98 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 8GB रैम, 64MP कैमरा सहित कई फीचर्स का हुआ खुलासा

Web Stories