सबसे सस्ते Lava Blaze 5G फोन में अब मिलेगा 9GB रैम का पावर, कीमत 12 हजार से भी कम

कंपनी ने Lava Blaze 5G फोन को 12 हजार से भी कम में और भी दमदार फीचर्स के साथ बाजार में उतार दिया है।

Highlights

  • 6 जीबी रैम + 3GB एक्सपेंडेबल रैम के साथ आया Lava Blaze 5G 
  • सबसे सस्ता 5G फोन के रूप में हुई एंट्री
  • Lava Blaze 5G की Amazon पर होगी सेल

59047

भारत की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava सस्ते डिवाइस के साथ इंडियन मार्केट पर कब्जा करने में लगी हुई है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में Lava Blaze 5G को भारत में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी एक बार फिर अपने फोन को ज्यादा पावर देते हुए 6 जीबी रैम + 3GB एक्सपेंडेबल रैम के साथ लेकर आई है। बता दें कि, कंपनी ने Lava Blaze 5G फोन को 12 हजार से भी कम में और भी दमदार फीचर्स के साथ बाजार में उतार दिया है। फोन की सेल खास तौर पर Amazon.in सहित ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म पर की जाएगी। आइए, आगे जानते हैं Lava Blaze 5G फोन के सभी फीचर्स और कीमत की डिटेल्स…

Lava Blaze 5G Price

Lava कंपनी ने नए Lava Blaze 5G स्मार्टफोन को इससे पहले 4GB रैम +128GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा था। वहीं, फिलहाल कंपनी ने फोन का 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज मार्केट में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक 11,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन के लिए यूजर्स को Glass Green और Glass Blue जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। वहीं, अगर फोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 10,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy A54 5G, सामने आए कलर ऑप्शन और फीचर्स

Lava Blaze 5G Specifications

  • 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज
  • MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 5,000mAh बटेरी

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लावा के इस नए 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पर 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। साथ ही कंपनी ने फोन में Widevine L1 सपोर्ट तकनीक दी है, जिसके चलते मोबाइल पर वीडियो देखने का अनुभव काफी शानदार बन जाता है। Lava Blaze 5G स्मार्टफोन में 7 नैनोमीटर फेब्रिकेशन वाला MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 6जीबी तक रैम + 3GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से फोन की रैम को 9 जीबी तक किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है। जिसकी मदद से स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है

Lava Blaze 5G
Lava Blaze 5G

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze 5G डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएच की बैटरी दी गई है, जो काफी बढ़िया बैकअप देती है।

यह भी पढ़ें:नए iQOO Neo 7 5G फोन की कीमत, फीचर्स, कलर ऑप्शन, जानें सेल डेट के साथ सब कुछ

Web Stories