6999 रुपये में आया Lava X3, 4000mAh बैटरी, डुअल कैमरा और Helio A22 प्रोसेसर से है लैस

खास बात यह है कि Lava X3 फोन की प्री बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है। वहीं, प्री बुकिंग पर यूजर्स को Lava ProBud N11 नेकबैंड फ्री दिया जा रहा है।

52085

कम कीमत कीमत में इंडियन यूजर्स को स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी Lava ने एक नया और सस्ता डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Lava X3 नाम से बाजार में उतारा है। फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 20 दिसंबर से शुरू होगी। खास बात यह है कि इस फोन की प्री बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है। जहां प्री बुकिंग पर यूजर्स को Lava ProBud N11 नेकबैंड फ्री दिया जा रहा है। खास बात ये है की कंपनी ने कई अन्य कंपनियों को टक्कर देने के लिहाज से नए डिवाइस को मात्र 6,999 रुपये में पेश किया है। आइए, आगे आपको फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Lava X3 Price

लावा एक्स3 को कंपनी ने बजट 4जी डिवाइस के रूप में एंट्री दी है। यह स्मार्टफोन चारकोल ब्लैक, आर्कटिक ब्लू और लस्टर ब्लू जैसे तीन कलर में पेश किया गया है। फोन में यूजर्स को 3GB रैम +32GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। फोन की कीमत भारत में 6,999 रुपये रखी गई है। सेल की बात करें तो Lava X3 की सेल 20 दिसंबर से अमेज़न पर शुरू होगी। वहीं, प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 2,999 रुपये के Lava ProBud N11 नेकबैंड फ्री में पाने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें:2500 रुपये में खरीदें 108MP कैमरा वाला Motorola G72, फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिलेगा

Lava X3 Specifications

Lava X3 फोन में पॉलीकार्बोनेट बिल्ड दिया गया है। फोन में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का आईपीएस एलसीडी मिलता है। डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन नजर आता है। जबकि यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, फिर भी इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में MediaTek Helio A22 SoC उपयोग किया गया है। स्टोरेज के मामले में फोन में 3GB रैम +32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जबकि 512GB तक मेमोरी स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए दी गई है। बैटरी के मामले में फोन 4000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। OS की बात करें तो Lava X3 फोन Android 12 Go Edition पर रन करता है। इसके अलावा फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5 मिमी हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस जैसी सुविधाएं मिल जाती है।

कैसा है कैमरा

Lava X3 फोन में बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा और VGA सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:549 में मिल जाएगा 4GB RAM, 5000mAh बैटरी वाला POCO C31, जानें ऑफर डिटेल्स

Web Stories