
Motorola ने हाल ही में अपनी एक नई सीरीज ई-सीरीज का विस्तार करते हुए Moto E13 स्मार्टफोन ग्लोबल तौर पर पेश किया था। वहीं, अब इस फोन की एंट्री जल्द ही भारत में होने वाली है। बता दें कि एंट्री-लेवल Moto E13 स्मार्टफोन UniSoC T606 प्रोसेसर, 60Hz रिफ्रेश रेट वाले IPS LCD डिस्प्ले और 13MP कैमरा सेटअप सहित कई सुविधाओं के साथ आया था। बताया जा रहा है कि इस फोन का इंडियन वैरियंट में इसी तरह का हो सकता है। फोन को लेकर Pricebaba की रिपोर्ट में बताया गया है कि Moto E13 फरवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। आइए, आगे आपको लॉन्च से पहले फोन के स्पेक्स और कीमत की डिटेल बताते हैं।
Moto E13 Price
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बाजार में Moto E13 की कीमत काफी कम होगी। यानी मोटोरोला का नया फोन 10,000 रुपये से भी कम में आ सकता है। वहीं, स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो Moto E13 को भारतीय बाजार में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में लाया जा सकता है। जबकि यूरोप में यह फोन 2GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत €119.99 यानी लगभग 10,600 रुपये है। यूजर्स को फोन के लिए क्रीमी व्हाइट, कॉस्मिक ब्लैक और ऑरोरा ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:सस्ती कीमत में Moto G13 और Moto G23 फोन लॉन्च, 8GB रैम के साथ मिलेगा गदर परफॉरमेंस
Moto E13 Specifications
- 6.5-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले
- 60Hz रिफ्रेश रेट
- 2GB रैम + 64GB स्टोरेज
- Android 13 गो एडिशन
- 13MP का रियर कैमरा
- 5000mAh बैटरी
Moto E13 फोन में 6.5-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 720 × 1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन, 269ppi पिक्सल डेंसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो सहित 60Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। Moto E13 फोन में ऑक्टा-कोर UniSoC T606 प्रोसेसर लगाया गया है, ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू मौजूद है। फोन में 2GB रैम + 64GB स्टोरेज मिलते है। वहीं, भारत में स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ आ सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन Android 13 गो एडिशन पर रन करता है।
कैमरा की बात करें तो Moto E13 में 13MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को खास IP52 रेटिंग मिली हुई है। जो इसे स्प्लैश-प्रूफ बनाती है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से 256GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
Moto E13 फोन में 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन के डायमेंशन और वजन की बात करें तो यह 164.19 × 74.95 × 8.47 मिमी और वजन 179.5 ग्राम का है। कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
यह भी पढ़ें:Motorola ने लॉन्च किए Moto G73 5G और Moto G53 5G फोन, कीमत है सिर्फ इतनी