7 हजार की रेंज में Moto E13 फोन इंडिया में करेगा एंट्री, इन फीचर्स से होगा लैस

Moto E13 फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर होगी। इसके साथ ही फोन की कीमत के बारे में बड़ा खुलासा किया गया है।

Highlights

  • यूरोप के देशों में उतरा जा चुका है Moto E13
  • डिवाइस 6,499 रुपये से 6,999 रुपये के बीच आएगा
  • Flipkart पर होगी सेल

58294

Moto E13 स्मार्टफोन 8 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। डिवाइस के लॉन्च में कुछ ही दिन का समय बचा है, लेकिन लॉन्च से पहले Motorola के Moto E13 के बारे में काफी कुछ सामने आ गया है। बता दें कि फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर होगी। इसके साथ ही फोन की कीमत के बारे में बड़ा खुलासा किया गया है। बताया गया है कि फोन को 7 हजार से भी कम कीमत में बाजार में एंट्री मिलने वाली है। वहीं, इससे पहले Moto E13 को कम बजट में पहले ही यूरोप के देशों में उतरा जा चुका है। चलिए, आगे आपको Moto E13 की कीमत और स्पेक्स की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Moto E13 Price

कंपनी Moto E13 फोन को 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 2GB और 4GB रैम में लॉन्च कर सकती है। वहीं, टिपस्टर देबयान रॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर डिवाइस की कीमत बता दी है। उनके मुताबिक Moto E13 डिवाइस 6,499 रुपये से 6,999 रुपये के बीच होने वाली है। बता दें कि फोन के 2GB रैम वाले बेस मॉडल की कीमत कम होगी जबकि 4GB रैम और 64GB वैरियंट थोड़ा ज्यादा कीमत में आएगा। यानी मौजूदा बाजार में कुछ सस्ते फोन के साथ मोटरोला का ये फोन यूजर्स के लिए एक और सस्ता विकल्प बन जाएगा। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस कॉस्मिक ब्लैक, क्रीमी व्हाइट और ऑरोरा ग्रीन जैसे तीन कलर में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें:Infinix ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ कीमत है सिर्फ इतनी

Moto E13 Specifications

  • 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले
  • 60Hz रिफ्रेश रेट
  • 4GB तक+64GB स्टोरेज
  • 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • Android 13 Go Edition
  • 5,000mAh बैटरी

8 फरवरी को लॉन्च होने वाले नए Moto E13 में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें HD + रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया जाएगा। डिवाइस में 12nm फेब्रिकेशन प्रोसेस वाला Unisoc T606 प्रोसेसर उपयोग होगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। स्टोरेज के मामले में Moto E13 फोन में 4GB तक रैम और 64GB स्टोरेज दिया जाएगा। कैमरा की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा होगा और सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Moto E13
Moto E13

OS के बारे में बताया गया है कि Moto E13 फोन Android 13 Go Edition पर रन करेगा। बैटरी के मामले में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो Moto E13 में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, कनेक्टिविटी के लिए 4G, wifi और सभी बेसिक फीचर्स दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें:108MP कैमरा के साथ OPPO Reno 8T 5G फोन लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन और कर्व डिस्प्ले से है लैस

Web Stories