
मोबाइल निर्माता Motorola ने भारतीय बाजार में अपनी E-सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक शानदार और सस्ता डिवाइस पेश किया है। कंपनी स्मार्टफोन को Moto E13 नाम से लेकर आई है। फोन में यूजर्स को दमदार 6.5 इंच डिस्पले, Unisoc प्रोफेसर, लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी और शानदार कैमरा सहित कई खूबियां मिल जाती हैं। खास बात यह है कि तमाम फीचर्स के साथ ही बाजार में मौजूद कई स्मार्टफोन के मुकाबले यह सबसे सस्ता डिवाइस नजर आता है। यही नहीं फोन में यूजर्स को लेटेस्ट एंड्राइड 13 भी मिल रहा है। आइए, आपको Moto E13 स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Moto E13 Price
कंपनी ने Moto E13 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 2GB रैम +64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। जबकि फोन का टॉप वैरियंट यानी की 4GB रैम +64GB स्टोरेज ऑप्शन यूजर्स को 7,999 रुपये में मिल जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस ग्रीन, ब्लैक और वाइट जैसे तीन कलर में लॉन्च हुआ है। वहीं, फोन की सेल आने वाले 15 फरवरी से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें:16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace 2, जानें इस धांसू फोन का प्राइस

Moto E13 Specifications
- 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले
- 60Hz रिफ्रेश रेट
- Unisoc T606 प्रोफेसर
- 4GB तक रैम +64GB स्टोरेज
- 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा
- Android 13 Go Edition
- 5,000mAh बैटरी
Moto E13 में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें HD + रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन की पेशकश की गई है। डिवाइस में खास Unisoc T606 प्रोसेसर लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में 4GB तक रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के 5MP कैमरा मिलता है।

OS के बारे में बता दें की Moto E13 फोन लेटेस्ट Android 13 Go Edition पर रन करता है। बैटरी के मामले में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी दी है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Moto E13 में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन को IP52 रेटिंग मिली हुई है। वहीं फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, कनेक्टिविटी के लिए 4G, wifi जैसे बेसिक फीचर्स मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें:108MP कैमरा के साथ OPPO Reno 8T 5G फोन लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन और कर्व डिस्प्ले से है लैस