
Motorola ने बाजार में G-सीरीज के दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सबसे पहले फोंस की एंट्री कंपनी ने Moto G23 और Moto G13 नाम से ग्लोबल तौर पर की है। बताया जा रहा है कि इन डिवाइस को भारत सहित अन्य देशों में भी लाया जा सकता है। बता दें कि Moto G23 और Moto G13 फोन डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में काफी मिलते जुलते हैं। फोन में यूजर्स को बढ़िया फ्लैट फ्रेम डिजाइन, 8GB तक रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। आइए, आगे आपको Moto G23 और Moto G13 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स विस्तार से बताते हैं।
Moto G13 Price
Moto G13 फोन को कपंनी ने सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। डिवाइस के 4GB रैम +128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत EUR 179 यानी लगभग 15,900 रुपये है। फोन के लिए यूजर्स को मैट चारकोल, ब्लू लैवेंडर और रोज गोल्ड जैसे तीन कलर मिलेंगे।
Moto G23 Price
अगर Moto G23 की बात करें तो इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में लाया गया है। जिसमें 4GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत EUR 199 यानी लगभग 17,600 रुपये है। जबकि 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत अभी सामने नहीं आई है। मोटोरोला के इस फोन के लिए भी यूजर्स को मैट चारकोल, पर्ल व्हाइट और स्टील ब्लू जैसे तीन कलर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:OnePlus 11R 5G लॉन्च हुआ पक्का, OnePlus 11 के साथ 7 फरवरी को होगी एंट्री

Moto G23 और Moto G13 Specifications
- 6.5-इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- Dimensity 930 चिपसेट
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज
- 5000mAh बैटरी
- 50MP रियर रियर कैमरा सेटअप
Moto G23 और Moto G13 दोनों फोन में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन मिलता है। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट नजर आता है। दोनों फोन मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं। बैटरी के मामले में दोनों फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं, लेकिन G13 में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और G23 में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों फोन एंड्रॉइड 13 आधारित My UX पर रन करते हैं। कैमरा फीचर्स की बात करें तो G13 और G23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए G23 में 16MP का फ्रंट कैमरा है, जबकि G13 फोन 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है।
यह भी पढ़ें:जानें OnePlus 11 की कीमत, 16GB रैम के साथ होगी लॉन्चिंग