
मोबाइल निर्माता Motorola ने आज अपने तगड़े Moto X40 स्मार्टफोन के साथ Moto G53 5G को घरेलु बाजार चीन में लॉन्च कर दिया है। नया Moto G53 5G डिवाइस एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। यानी यूजर्स सस्ती कीमत में 5G डिवाइस खरीदने का मौका मिलेगा। फोन में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले सहित कई अन्य खूबियां मिलती हैं। आइए, आगे Moto G53 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto G53 5G Price
Moto G53 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज में पेश किया गया है। जिसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत RMB 899 यनि लगभग 10,700 रुपये है। जबकि 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत RMB 1099 यानी लगभग Rs 13,100 रुपये है।
यह भी पढ़ें:60MP सेल्फी कैमरा के साथ आया नया Moto X40 फोन, देखें सभी तगड़े फीचर्स और कीमत

Moto G53 5G Specifications
नए Moto G53 5G फोन में 6.5-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया। है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HD+ रेजोल्यूशन और 240Hz टच सैंपलिंग मिल जाता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर और 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। OS की बात करें तो फोन Android 13 आधारित MyUI 5.0 पर रन करता है। बैटरी के मामले में स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Moto G53 5G में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, यह सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए 8MP का लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन IP52 से लैस है। जबकि फोन का वजन 183 ग्राम और माप 162.7×74.66×8.19mm है।
यह भी पढ़ें:549 में मिल जाएगा 4GB RAM, 5000mAh बैटरी वाला POCO C31, जानें ऑफर डिटेल्स