60MP सेल्फी कैमरा के साथ आया नया Moto X40 फोन, देखें सभी तगड़े फीचर्स और कीमत

Moto X40 स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले पैनल और 50MP रियर कैमरा सेटअप के साथ खास 60MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यही नहीं फोन में 4600mAh की बैटरी और 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सहित कई दमदार स्पेक्स मौजूद हैं।

51797

लंबे इंतजार के बाद Motorola ने Moto X40 स्मार्टफोन को घरेलु बाजार चीन में लॉन्च कर दिया है। बता दें नया डिवाइस Moto X40 सबसे सस्ता क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2-चिपसेट वाला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले पैनल और 50MP रियर कैमरा सेटअप के साथ खास 60MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यही नहीं फोन में 4600mAh की बैटरी और 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सहित कई दमदार स्पेक्स मौजूद हैं। आइए, आगे Moto X40 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Moto X40 Price

कंपनी ने Moto X40 को चार स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज शामिल है। जिसमें बेस वैरियंट RMB 3399 यानी करीब 40 हजार का है जबकि टॉप वैरियंट RMB 4299 यानी करीब 51 हजार का है। फोन को चीन में 22 दिसंबर से सेल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:549 में मिल जाएगा 4GB RAM, 5000mAh बैटरी वाला POCO C31, जानें ऑफर डिटेल्स

Moto X40 Specifications

Moto X40 में 6.67-इंच OLED, 10-बिट डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रेजोल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिल जाता है। डिस्प्ले पर पंच-होल नॉच देखने को मिलता है। डिवाइस में तगड़ा ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर उपयोग हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू मौजूद है। स्टोरेज के मामले में 12GB तक LDDR5 रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाता है। OS की बात करें तो स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित MyUI 5.0 पर रन करता है। बैटरी के मामले में डिवाइस 4600mAh बैटरी और 125W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। साथ ही फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 15W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। जबकि बेहतर ऑडियो के लिए स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Moto X40 में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का पोर्ट्रेट लेंस मिलता है। वहीं, स्मार्टफोन में 60MP का फ्रंट कैमरा उपयोग हुआ है।

इसके अलावा Moto X40 स्मोकी ब्लैक और टूमलाइन ब्लू जैसे दो कलर में उपलब्ध होगा। इसका वज़न 197 ग्राम है और डायमेंशन 161.3×73.9×8.5mm है। वहीं, Moto X40 स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली हुई है, जिसकी मदद से फोन पानी और धूल से बच सकता है। आखिर में अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो Moto X40 में डुअल-सिम, 5G, वाईफाई 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

यह भी पढ़ें:9,999 रुपये में Nokia C31 हुआ लॉन्च, एक चार्ज पर 3 दिन चलेगा ये फोन

Web Stories