2500 रुपये में खरीदें 108MP कैमरा वाला Motorola G72, फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिलेगा

Motorola G72 फोन में यूजर्स को 6GB तक रैम, 128GB स्टोरेज, 5000mAh लंबी चलने वाली बैटरी, 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सहित कई खूबियां मिल जाती हैं।

51944

अगर फोटोग्राफी के शौकीन हैं और एक अच्छा कैमरा फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रही डील आप के काफी कम हो सकती है। दरअसल फ्लिपकार्ट पर Motorola का Motorola G72 डिवाइस 7000 रुपये के डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर और यहां तक की ईएमआई और नो कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। खास बात यह है कि नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के जरिए आप इस स्मार्टफोन को मात्र 2,500 रुपये में आर्डर कर सकते हैं। आपको बता दें कि मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को कुछ समय पहले भारतीय बाजार में उतारा था। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया है, फ्लिपकार्ट पर फोन को 4.1 रेटिंग भी मिली हुई है। फोन में यूजर्स को 6GB तक रैम, 128GB स्टोरेज, 5000mAh लंबी चलने वाली बैटरी, 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सहित कई खूबियां मिल जाती हैं। आइए, आगे आपको Moto G72 फोन पर मिलने वाले सभी ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल बताते हैं।

MOTOROLA G72 Price और ऑफर्स

फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर Motorola G72 स्मार्टफोन की एमआरपी 21,999 रुपये है। जिस पर फिलहाल कंपनी का 31 प्रतिशत यानी कि 7,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के बाद आप स्मार्टफोन को मात्र 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि बैंक ऑफर की बात करें तो स्मार्टफोन पर कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर 10 प्रतिशत ऑफ मिल रहा है। वहीं, EMI ऑप्शन की बात करें तो Motorola G72 फोन पर कई बैंक ईएमआई ऑप्शन दे रहे हैं, जिसके तहत आप इस स्मार्टफोन को मात्र 2500 रुपये में आर्डर कर सकते हैं। यानी कि आपको केवल 2500 मंथली EMI चुकानी होगी। इसके अलावा फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है, जिसके तहत फोन पर पूरे 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:कम कीमत में Lava X3 फोन इस दिन होगा लॉन्च, प्री-बुकिंग पर फ्री मिलेगा Probud N11 नेकबैंड

MOTOROLA G72 Specifications

MOTOROLA G72 डिवाइस में 6.6-इंच फुल HD+ पोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10 और DCI-P3 कलर गमट सपोर्ट मौजूद है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट लगाया गया है। OS की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है। बैटरी के मामले में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Moto G72
Moto G72

खास है कैमरा

Moto G72 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 108MP का Samsung HM6 प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस + डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

यह भी पढ़ें:549 में मिल जाएगा 4GB RAM, 5000mAh बैटरी वाला POCO C31, जानें ऑफर डिटेल्स

Web Stories