
नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Motorola के एक नए 5G डिवाइस लॉन्च डेट सामने आ गई है। कंपनी फोन को Motorola G73 5G नाम से इंडियन मार्केट में पेश करेगी। इसकी जानकारी Flipkart पर सामने आई है। वहीं स्मार्टफोन को यूरोपीयन मार्केट में इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है कि नए Motorola G73 5G डिवाइस में यूरोपियन वैरियंट की तरह ही फीचर्स मिल सकते हैं। आइए आगे आपको नए डिवाइस की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल बताते हैं।
Motorola G73 5G Launch Date
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सामने आई जानकारी के मुताबिक, नया मोटोरोला डिवाइस 10 मार्च को लॉन्च होगा। भारत में लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन अगर यूरोपियन मॉडल की तरह रहता है, तो यूजर्स को Midnight Blue और Lucent White जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। कीमत की बता करें तो नए डिवाइस को यूरोप में करीब 30,000 की रेंज में पेश किया गया था, लेकिन भारतीय बाजार में इस डिवाइस को 20,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ेंः16 रैम, 64MP कैमरा के साथ आया Vivo V27e फोन, कीमत भी ज्यादा नहीं

Motorola G73 5G Specifications
Display | 6.5 इंच LCD डिस्प्ले |
Processor | MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर |
Memory | 8 जीबी रैम + 256GB स्टोरेज |
Camera | 50MP रियर कैमरा + 16MP फ्रंट कैमरा |
Operating system | एंड्रॉयड 13 |
Battery | 5000mAh बैटरी, 30W फास्ट चार्जिंग |
नया Motorola G73 5G डिवाइस यूरोप में पेश हो चुका है। यूरोप में फोन को 6.5 इंच का FHD+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें, तो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 6nm बेस्ड प्रोसेसर है। डिवाइस में 8GB रैम +256GB स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है।
Motorola G73 5G कैमरा और बैटरी
Motorola G73 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।
बैटरी की बात करें, तो स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में 4G, 5G, ब्लूटूथ 5.3, वाईफाई जैसे बेसिक फीचर्स मिलते हैं। फोन का डायमेंशन 161.4 x 73.8 x 8.3 mm और वजन 181 ग्राम है। यह भी पढ़ेंः12GB रैम वाला Xiaomi 13 Pro इतने में मिलेगा, जानें सेल डेट और ऑफर्स