
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Grand Vitara को पेश करने की तैयारी में है। ऑल-न्यू मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 20 जुलाई, 2022 को भारत में पेश किया जाएगा। हालांकि इसके वर्ल्ड प्रीमियर से पहले इसकी शुरुआती कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। नई 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (2022 Maruti Suzuki Grand Vitara) की कीमत 9.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से होने की संभावना है। आपको बता दें कि इस नई प्रीमियम SUV के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुकी है। Grand Vitara को आप 11,000 रुपये खर्च कर बुक कर सकते हैं। इसकी बुकिंग ऑनलाइन या फिर नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से की जा सकती है।

Maruti Suzuki Grand Vitara
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा Toyota Urban Cruiser Hyryder का मारुति वर्जन होगा, जिसपर से हाल ही में पर्दा उठाया गया है। ये दोनों मिड साइज की एसयूवी एक-दूसरे के साथ प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और फीचर्स साझा करेंगी। दरअसल, ग्रैंड विटारा का निर्माण टोयोटा के कर्नाटक में बिदादी प्लांट में किया जाएगा। हालांकि टोयोटा मॉडल से अलग इसकी अपनी एक अलग पहचान होगी।
इंजन विकल्पों की बात करें, तो ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगी। इसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा। यह इंजन Hyyder में भी अपना काम करेगा और यह 91 bhp और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 79 bhp और 141 Nm जनरेट करता है। इस पावरट्रेन का कंबाइंड आउटपुट 114 बीएचपी पर रेट किया गया है। इसमें 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी और वैकल्पिक एडब्ल्यूडी के साथ 100 बीएचपी 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट भी मिलेगी।
फीचर्स की बात करें, तो नई ग्रैंड विटारा सनरूफ, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक आदि शामिल हैं। नई मारुति ग्रैंड विटारा लॉन्च होने पर Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq और VW Taigun को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ेंः Tata Nexon का नया वेरिएंट XM+ (S) हुआ लॉन्च, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में