
मोबाइल निर्माता Oppo इन दिनों एक नए 5G डिवाइस पर काम कर रहा है। खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसे लेकर लेकर 91 मोबाइल्स की टीम द्वारा खुलासा हुआ है। बताया गया है कि कंपनी एक नया स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में पेश कर सकती है। जिसका मॉडल नंबर CPH2527 बताया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि नया 5G डिवाइस Oppo Reno 8 T 5G के डिजाइन की तरह होगा, साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन भी मिलते-जुलते होंगे तो आइए आगे जानते हैं कि इस नए डिवाइस के बारे में और क्या कुछ सामने आया है।
OPPO का नया फोन कब आएगा
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन में लॉन्च किया था। जिसमें बढ़िया फीचर्स मिले थे। वहीं, अब सामने आया है कि कंपनी एक नए 5G डिवाइस पर काम कर रही है। जिसका मॉडल नंबर OPPO CPH2527 है। फोन को लेकर यह भी बताया गया है नए स्मार्टफोन में कर्व डिस्प्ले नहीं होगा। हालांकि फिलहाल नए स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

नए स्मार्टफोन की जानकारी तो आएगी ही लेकिन यहां हम फिलहाल आपको Oppo Reno 8T 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स बता रहे हैं क्योंकि नए डिवाइस में इस तरह के फीचर मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें:OPPO Reno10 सीरीज के बारे में आया बड़ा अपडेट, इन खास स्पेक्स का हुआ खुलासा
OPPO Reno8 T 5G Specifications
- 6.57-इंच कर्व्ड OLED पैनल
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 8GB रैम +128GB स्टोरेज
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
- 4,800mAh बैटरी
- 67W सुपरवूक चार्जिंग
- Android 13
- 108MP ट्रिपल रियर कैमरा
Oppo Reno 8T 5G में 6.57-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें FHD+ 2412×1080 का रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। स्टोरेज के मामले में OPPO Reno8T फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाता है। फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर लगाया गया है। बैटरी के मामले में Reno 8T 5G स्मार्टफोन में 4,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W सुपरवूक चार्जिंग से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Reno 8T 5G फोन Android 13 आधारित ColorOS 13 पर रन करता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Oppo Reno 8T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का माइक्रोस्कोप लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।
यह भी पढ़ें:POCO C55 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, इन खास खूबियों से होगा लैस