
मोबाइल निर्माता Nokia ने अपनी सी-सीरीज के पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन पेश किया है। डिवाइस की एंट्री भारत में Nokia C32 नाम से की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 के दौरान दर्शाया गया था। खास बात यह है कि Nokia C32 स्मार्टफोन कम बजट में 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी और कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। आइए, आगे डिवाइस के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जानते हैं।
Nokia C32 की कीमत और उपलब्धता
Nokia C32 फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज शामिल है। फोन के बेस मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। जबकि टॉप मॉडल 9,499 रुपये में उपलब्ध है। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस Charcoal, Brezzy mint और Beach Pink जैसे तीन कलर में पेश हुआ है।