
HMD Global ने भारत में Nokia G20 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। Nokia G20 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए नॉच दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि यह एक बार चार्ज करने पर यह तीन दिन तक चल सकती है।
Nokia G20 की कीमत
Nokia G20 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसे ग्लेशियर और नाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन नोकिया इंडिया की वेबसाइट और अमेजन इंडिया के माध्यम से 15 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से अमेजन और नोकिया वेबसाइट पर शुरू होगी।
Nokia G20 के स्पेसिफिकेशंस
Nokia G20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है। Nokia G20 ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Android 11 पर रन करता है।
फोटो और वीडियो के लिए Nokia G20 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 48 mp का प्राइमरी सेंसर, 5mp का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 mp का मैक्रो और 2 mp का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 8 mp का सेल्फी शूटर है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
Nokia G20 के कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, 4G, ब्लूटूथ v5, GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। Nokia G20 में 5,050mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें IPX2 बिल्ड और साइड में एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन है।