बाजार में आया सबसे अनोखा Nokia G22 फोन, जानें क्यों खास है ये DIY डिवाइस

Nokia G22 फोन 100 प्रतिशत रीसाइकिल प्लास्टिक बैग कवर से लैस है। फोन को DIY यानी (Do it Yourself) बनाने के लिए कंपनी ने iFixit कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।

Highlights

  • घर पर ठीक हो जाने वाला Nokia G22 फोन लॉन्च 
  • Nokia ने मिलाया iFixit कंपनी के साथ हाथ
  • 20 मिनट में ही फोन का डिस्प्ले कर पाएंगे चेंज

60534

Mobile World Congress 2023 की शुरुआत से पहले HMD Global की Nokia ने एक अनोखा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन की एंट्री बाजार में Nokia G22 नाम से की गई है। खास बात यह है कि यह डिवाइस घर बैठे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। साथ ही यह 100 प्रतिशत रिसाइकिल प्लास्टिक बैग कवर से लैस है। बता दें कि फोन को DIY यानी (Do it Yourself) बनाने के लिए कंपनी ने iFixit कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। यही नहीं Nokia G22 फोन में कंपनी, कम कीमत में बढ़िया फीचर्स भी प्रदान कर रही है। आइए आगे आपको इस रिपेयर हो जाने वाले नए डिवाइस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल देते हैं।

क्यों खास है ये DIY डिवाइस Nokia G22

जानकारी के लिए बता दें कि nokia का यह नया डिवाइस DIY है, यानी कि आप इसे घर बैठे आसानी से ठीक कर सकते हैं। इस नई तकनीक को लाने के लिए एचएमडी ग्लोबल ने iFixit के साथ मिलकर काम किया है। फोन में इस तरह की टेक्नोलॉजी दी है कि Nokia G22 फोन पूरी तरह ओपन हो जाता है जिसे खोलकर किसी भी परेशानी को आसानी से ठीक किया जा सकता है। कंपनी दावा कर रही है कि मोबाइल यूजर 5 मिनट में ही फोन के बैक पैनल को खोलकर बैटरी बदल सकते हैं, जबकि 20 मिनट में ही फोन का डिस्प्ले भी बदला जा सकता है। वहीं, इस प्रोसेस को सीखने के लिए फोन के साथ कंपनी रिपेयर टूल और यूजर मैनुअल भी देगी। 

  यह भी पढ़ेंःNokia C32 और Nokia C22 फोन हुए लॉन्च, कीमत है सिर्फ इतनी

Nokia G22 Price

कीमत की बात करें तो Nokia G22 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें 4GB रैम +64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज शामिल है। फोन की कीमत EUR 179 है, जो करीब 15,500 रुपये है। वहीं, फोन के लिए यूजर्स Meteor Grey और Lagoon Blue जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

Nokia G22 Specifications

  • 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले
  • Unisoc T606 प्रोसेसर
  • 5,050mAh बैटरी
  • 20W चार्जिंग
  • 8MP सेल्फी कैमरा
  • 50MP प्राइमरी कैमरा
  • एंड्राइड 12

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia G22 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 720 x 1200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो सहित 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर उपयोग हुआ है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू मौजूद है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 2GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। यानी आप डिवाइस में 6 जीबी रैम का उपयोग कर सकेंगे। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर रन करता है। कंपनी 2 साल के ओएस अपडेट भी दे रही है।

Nokia G22 बैटरी, कैमरा और अन्य डिटेल्स

बैटरी के मामले में Nokia G22 डिवाइस में 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ लेंस मिलते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

फोन की सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP52 रेटिंग भी मिलती है, जिसकी मदद से फोन डस्ट और वाटर से बच जाता है।  कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में 4G, वाईफाई और अन्य बेसिक सुविधाएं दी गई है।

यह भी पढ़ेंःतगड़े फीचर वाला iQOO Z7 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने कर दिया कंफर्म

Web Stories