
भारतीय यूजर्स को जल्द ही Nokia का एक तगड़ा 5G स्मार्टफोन बाजार से खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी नए स्मार्टफोन को Nokia X30 5G नाम से लाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले Nokia X30 डिवाइस ग्लोबल बाजार में पहले ही पेश हो चुका है। वहीं, फोन की भारतीय लॉन्चिंग को लेकर HMD Global कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Sanmeet Kochhar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी दी है। हालांकि फिलहाल उन्होंने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह साफ हो चुका है कि नया डिवाइस जल्द ही बाजार में पेश होगा।
Nokia X30 5G India Launch
जानकारी के लिए बता दें कि एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट ने Nokia X30 5G फोन को लेकर यह भी बताया गया है कि यह फोन रीसाइकिल्ड एलुमिनियम और 65 प्रतिशत रीसाइकिल्ड प्लास्टिक द्वारा बनाया जाएगा। फोन में एलुमिनियम फ्रेम देखने को मिलेगा। साथ ही गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy A54 5G, सामने आए कलर ऑप्शन और फीचर्स
Nokia X30 5G Price
कीमत को लेकर बता दें कि Nokia X30 5G डिवाइस की एंट्री पहले ही ग्लोबल मार्केट में हो चुकी है। जहां यूरोप के बाजार में इस स्मार्टफोन को करीब 42,100 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 35 हजार के आसपास होने का अनुमान है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Nokia X30 5G स्मार्टफोन Cloudy Blue और Ice White जैसे दो कलर ऑप्शन में से आ सकता है।
Nokia X30 5G Specifications
- 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज
- Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
- 50MP डुअल रियर कैमरा
- 4,200mAh बैटरी
- 33W फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो ग्लोबल तौर पर लॉन्च हुए Nokia X30 5G डिवाइस में 6.43 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह डिवाइस Android-12 पर रन करता है। साथ ही फोन के लिए कंपनी 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी प्रदान करती है।

Nokia X30 5G फोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन में लंबी चलने वाली 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन डुएल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके साथ एक 13 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा लेंस मिलता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।
आखिर में आपको बताते चलें कि नोकिया के Nokia X30 5G डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, NFC जैसे बेसिक फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। जिसकी मदद से पानी और धूल से बचाव होता है। यही नहीं फोन में सुरक्षा के लिए फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
यह भी पढ़ें:सबसे सस्ते Lava Blaze 5G फोन में अब मिलेगा 9GB रैम का पावर, कीमत 12 हजार से भी कम