
5G डिवाइस के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इंडियन यूजर्स के लिए Nokia एक नया 5G डिवाइस लेकर आई है। कंपनी का नया Nokia X30 5G डिवाइस 20 फरवरी से भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि इससे पहले HMD Global के वाइस प्रेसिडेंट Sanmeet Kochhar ने Nokia X30 5G फोन के लॉन्च होने का खुलासा किया था। वहीं, अब नया मोबाइल भारत में लॉन्च कर दिया गया है। खास बात यह है कि Nokia X30 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने रीसाइकिल्ड एलुमिनियम और 65 प्रतिशत रीसाइकिल्ड प्लास्टिक द्वारा बनाया है। यानी कि यह एक सस्टेनेबल डिवाइस है। आइए, आगे आपको डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल बताते हैं।
Nokia X30 5G Sale Date
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कंपनी द्वारा पेश की गई जानकारी के मुताबिक नोकिया के इस Nokia X30 5G डिवाइस में 3 साल के एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की बात कही गई है। पोस्ट में फोन को प्ले द लॉन्ग गेम नाम की टैगलाइन के साथ देखा जा सकता है। कीमत की बात करें तो Nokia X30 5G की कीमत 48,999 रुपये रखी गई है। फोन के लिए यूजर्स को क्लाउडी ब्लू और आइस व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, फोन की आज से फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। जबकि फोन की सेल 20 फरवरी से अमेजन और नोकिया की वेबसाइट पर की जाएगी।
लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को नोकिया वेबसाइट पर 1,000 रुपये की छूट, 2,799 रुपये के मुफ्त नोकिया कम्फर्ट ईयरबड्स, 2,999 रुपये का मुफ्त 33W चार्जर और अमेजन पर 4000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
यह भी पढ़ें:Lava लेकर आ रहा है एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन, किफायती रेंज में मिलेगा सब कुछ
Nokia X30 5G Specifications
- 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज
- Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
- 50MP डुअल रियर कैमरा
- 4,200mAh बैटरी
- 33W फास्ट चार्जिंग
फीचर्स और स्पेक्स की बात करें तो Nokia X30 5G डिवाइस में 6.43 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर उपयोग हुआ है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Nokia X30 5G फोन Android-12 पर रन करेगा। साथ ही फोन के लिए कंपनी 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की बात साफ हो चुकी है।

Nokia X30 5G फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। जबकि एक 13 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।
Nokia X30 5G डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, NFC जैसे बेसिक फीचर मिलेंगे। इसके अलावा यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। यानी फोन पानी और धूल से बच सकता है। इसके अलावा फोन में सुरक्षा के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें:जल्द लॉन्च होगा OnePlus Nord 3, फोन में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स