Nothing Phone (2) बाजार में आने को है तैयार, कंपनी ने किया कंफर्म

इससे पहले पेश किए गए Nothing Phone (1) डिवाइस में ट्रांसपेरेंट डिजाइन की पेशकश की गई थी। वहीं, नया Nothing Phone (2) भी इसी तरह के डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ बाजार में आएगा।

Highlights

  • कंपनी ने किया Nothing Phone (2) के लॉन्च का ऐलान
  • ट्रांसपेरेंट डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ आएगा फोन
  • क्वॉलकॉम के 8 सीरीज वाले प्रोसेसर से होगा लैस

67198

अनोखे मोबाइल डिजाइन के लिए चर्चा में रही Nothing कंपनी एक और नया स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को Nothing Phone (2) नाम से लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पेश किए गए Nothing Phone (1) डिवाइस में ट्रांसपेरेंट डिजाइन की पेशकश की गई थी। वहीं, नया Nothing Phone (2) भी इसी तरह के डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ बाजार में आएगा। आइए, आगे आपको स्मार्टफोन के लॉन्च और अन्य डिटेल विस्तार से बताते हैं।

Nothing Phone (2) कब होगा लॉन्च

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर नए Nothing Phone (2) को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक Phone (2) को कंपनी आने वाले गर्मी के सीजन में पेश करेगी। यानी कि डिवाइस जून या जुलाई के महीने में बाजार में पेश होगा। यही नहीं कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस फोन की लिस्टिंग भी कर दी है।यह भी पढ़ेंःLava Blaze 1X 5G फोन हुआ पेश, 11GB तक रैम, 50MP कैमरा से है लैस

पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा Nothing Phone (2)

सोशल मीडिया पोस्ट में इस फोन को प्रीमियम रेंज में लाने की बात भी साफ देखी जा सकती है। डिवाइस में पहले से प्रीमियम डिजाइन और धांसू फीचर्स मिलेंगे। डिजाइन की बात करें तो डिवाइस पहले की तरह ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और एलईडी लाइट्स के साथ पेश होगा।

Nothing Phone (2)
Nothing Phone (2)

Nothing Phone (2) संभावित स्पेसिफिकेशंस

नथिंग फोन (2) का एक बड़ा स्पेसिफिकेशन कंफर्म हो गया है। कंपनी ने खुद ऐलान किया है कि Nothing Phone (2) क्वॉलकॉम के 8 सीरीज वाले प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, इस ऐलान के बाद लीक में बताया गया है कि फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट हो सकता है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल मिल सकता है।

डिस्प्ले और बैटरी

लीक में यह भी बताया गया था कि Nothing Phone (2) में दमदार एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और बढ़िया पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा। इसके अलावा डिवाइस में लंबी चलने वाली 5,000एमएएच बैटरी मिल सकती है। आखिर में आपको बताते चलें कि Nothing Phone (2) सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च होगा। जिसके बाद फोन की एंट्री भारत सहित अन्य बाजारों में की जाएगी।यह भी पढ़ेंःRedmi Note 12R Pro फोन 12GB रैम, 5000mAh के साथ लॉन्च, जानें क्या है प्राइस

Web Stories