Nothing Phone (2) Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट, जानें डिटेल

कंपनी ने Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग को लेकर पहले ही ऐलान कर दिया है। हालांकि लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्मार्टफोन आने वाले जून या जुलाई के महीने में लॉन्च हो सकता है।

68575

अपने यूनिक डिजाइन के लिए मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड Nothing के नए Nothing Phone (2) स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यह नया स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर सामने आया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर पहले ही ऐलान कर दिया है। हालांकि लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्मार्टफोन आने वाले जून या जुलाई के महीने में लॉन्च हो सकता है। वहीं, ताजा लिस्टिंग में फोन के खास स्पेसिफिकेशन बताए गए हैं। आइए, आगे आपको इस बारे में पूरी डिटेल देते हैं।

Nothing Phone (2) गीकबेंच लिस्टिंग

  • गीकबेंच पर नथिंग फोन (2) मॉडल नंबर A065 के साथ लिस्ट हुआ है। फोन को माय स्मार्टप्राइस ने गीकबेंच पर स्पॉट किया है।
  • लिस्टिंग में नथिंग फोन (2) ने सिंगल-कोर में 1253 और मल्टी-कोर में 3833 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
  • खास बात यह है कि लिस्टिंग में मदरबोर्ड सेक्शन में ‘taro’ का जिक्र है। जिस से साफ है कि फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 चिपसेट मिल सकता है। यानी कि डिवाइस में प्रीमियम प्रोसेसर होगा। जिसकी क्लॉक स्पीड 3.0GHz होगी।
  • यह स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 चिपसेट 2.5GHz पर क्लॉक किए गए तीन परफॉर्मेंस कोर और 1.8GHz पर क्लॉक किए गए चार एफिशिएंसी कोर पर काम करने वाला होगा। 
  • स्टोरेज के मामले में लिस्टिंग में फोन 12 जीबी रैम के साथ देखा गया है। हालांकि फोन 8 जीबी रैम के साथ भी आने की उम्मीद है।
  • OS की बात करें तो बताया गया है कि Phone (2) Android 13 पर रन करेगा।

Nothing Phone (2) के संभावित स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: लीक के मुताबिक नथिंग फोन (2) में 6.55 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  • सुरक्षा: सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में नथिंग फोन (2) तीन स्टोरेज में लॉन्च हो सकता है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GBरैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम+256GB स्टोरेज शामिल हैं।
  • बैटरी: नथिंग फोन (2) में 5,000एमएएच बैटरी मिल सकती है, जो दमदार फास्ट चार्जिंग से लैस होगी।

यह भी पढ़ें:Lava Agni 2 5G फोन 8GB रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ भारत में लॉन्च, जानें प्राइस

Web Stories