
मौजूदा Mobile World Congress 2023 इवेंट में कई बड़ी कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन को पेश कर चुकी हैं। इसी बीच अपने अनोखे डिजाइन के लिए चर्चा में रहे Nothing कंपनी के नए फोन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि MWC 2023 के मौके पर नथिंग कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पेई ने एक बड़ा ऐलान किया है। उनके मुताबिक नया Nothing Phone (2) Qualcomm Snapdragon 8 Series प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि फिलहाल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी साफ नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में फोन की लॉन्चिंग कर सकती है।
Nothing Phone (2)
Nothing Phone (2) के लॉन्च को लेकर एक बात साफ है कि कंपनी इसे साल 2023 के तीसरे क्वार्टर में पेश कर सकती है। यानी कि आने वाले त्योहारी सीजन में इस नए स्मार्टफोन की एंट्री भारतीय बाजार में हो सकती है। आपको बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कंपनी द्वारा एक पोस्ट भी शेयर किया गया है। जिसमें नए सीरीज प्रोसेसर की जानकारी साफ देखी जा सकती है, साथ ही तस्वीर में कंपनी के प्रमुख एक टी-शर्ट के साथ Nothing Phone (2) की जानकारी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंःTECNO Phantom V Fold फोन ग्लोबली हुआ लॉन्च, जानें फीचर और प्राइस
Nothing Phone (2) Specifications
फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो Nothing Phone (2) डिवाइस में 12GB रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज होने की बात लीक में सामने आई है। इसके साथ ही लीक में बताया गया है कि फोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Nothing Phone (1) की तरह बढ़िया एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें पहले वाले फोन से और भी बेहतर डिजाइन और फीचर्स देने वाली है।

आखिर में आपको बताते चलें कि साल 2022 में कंपनी ने Nothing Phone (1) को अनोखा ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के साथ पेश किया था। वहीं अब देखना यह है कि नए फोन में क्या कुछ नया देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ेंः12GB रैम वाला Xiaomi 13 Pro इतने में मिलेगा, जानें सेल डेट और ऑफर्स