
आने वाला समय हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का होगा, ये स्कूटर न सिर्फ ज्यादा रेंज और स्पीड देंगे बल्कि फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Okaya Electric Vehicle ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित ईवी एक्सपो 2021 में अपना नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast (ओकाया फास्ट)को हाल ही में पेश किया है। यह स्कूटर दिखने में तो स्टाइलिश है ही साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। फ़ास्ट चार्जिग के साथ यह स्कूटर ज्यदा रेंज भी देता है जोकि राइडर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। अगर आप भी यह स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसकी कीमत से लेकर इसे फीचर्स तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।
कीमत और उपलब्धता
नए ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okaya Electric Vehicle) की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये है। लेकिन इस कीमत में राज्य की ओर से मिलने वाली सब्सिडी शामिल नहीं है। कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदनेका मन बना रहे हैं तो आप 2,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर को आप ओकाया ईवी डीलरशिप से भी बुक किया जा सकता है। कहने का मतलब यह है कि जैसा आपको बेहतर लगे वहां से आप इसे बुक कर सकते हैं। इस नए स्कूटर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में यह ज्यादा बेहतर है और साथ ही फास्ट चार्जिंग और ज्यादा रेंज भी देता है। यह भी पढ़ें: Ather 450X vs Ola S1 Pro vs Okinawa Praise Pro: जानें कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके लिए बेस्ट
बैटरी, रेंज और स्पीड
ओकाया की माने तो इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4kw का लिथियम फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है जोकि फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। लेकिन खास बात यह है कि अगर स्कूटर को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह एक बार फुल चार्जिंग पर 200 किमी तक दूरी भी तय कर सकता है, ऐसा भी कंपनी ने दावा किया है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा है जोकि काफी अच्छी स्पीड मानी जाती है। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर में कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसकी मदद से आपको मिलती है असरदार ब्रेकिंग। यह भी पढ़ें: साल 2022 में लॉन्च होने वाली हैं ये क्रूजर बाइक्स, देखिये पूरी लिस्ट
जल्द आएगी ई-बाइक
अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स पर फोकस करने में लगी है, ओकाया ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक, Ferrato (फेराटो) को ईवी एक्सपो में पेश किया, माना जा रहा है कि नई बाइक वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। नई बाइक सको लेकर दावा किया जा रहा है कि फुल चार्ज में बाइक 100 किलोमीटर की रेंज दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी । कंपनी ने अब तक देश भर में 225 से ज्यादा डीलरशिप बना लिए हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि ओकाया सबसे तेजी से बढ़ने वाला घरेलू ईवी ब्रांड बनने जा रही है।