
OnePlus ने साल 2022 अगस्त में OnePlus 10T स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था। वहीं, अब इसके नए और अनोखे एडिशन की बारी आ गई है। जी हां OnePlus अब 10टी का एक नया विशेष वर्जन OnePlus 10T Marvel Edition नाम से लेकर आ रहा है। जिसे Marvel Studios के बैनर तले डिजाइन किया गया है। आपको बता दें कि वनप्लस और Marvel, ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर की रिलीज का जश्न मनाते हुए नया डिवाइस लॉन्च करने वाले हैं।
जानकारी के लिए यह भी बता दें कि वनप्लस और मार्वल स्टूडियोज के बीच इससे पहले भी साझेदारी हो चुकी है। जहां 2018 में कंपनी ने एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर्स की रिलीज का जश्न मनाते हुए वनप्लस 6 मार्वल एवेंजर्स एडिशन पेश किया था। खास बात यह भी है कि लॉन्च से पहले ही वनप्लस 10टी मार्वल एडिशन फोन का इमेज टीजर सामने आया है। इसके साथ ही लॉन्च से पहले, फोन के बॉक्स को ShopDisney.in पर देखा गया है। आइए, आगे जानते हैं OnePlus 10T Marvel Edition की डिटेल्स…
OnePlus 10T Marvel Edition
सोशल मीडिया पोस्ट में सामने आया है कि वनप्लस 10टी मार्वल एडिशन मूनस्टोन ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। यूजर्स को रिटेल बॉक्स में मार्वल स्टूडियो के सहयोग से डिजाइन की गई तीन गुडीज भी दी जाएंगी। जिसमें आयरन मैन फोन कवर, कैप्टन अमेरिका पॉप-सॉकेट और ब्लैक पैंथर फोन स्टैंड शामिल होगा।
यह भी पढ़ें:33000 रुपये सस्ता हुआ Samsung का फ्लैगशिप फोन, देखें ये सुपर Amazon डील
OnePlus 10T Marvel Edition Price
फोन की जो कीमत ShopDisney.in पर सामने आई है उसके मुताबिक OnePlus 10T Marvel Edition 55,999 रुपये का होगा। यूजर्स को फोन में 16GB तक रैम + 256GB स्टोरेज मिल जाएगा।
OnePlus 10T Marvel Edition Specifications
फोन में 6.7-इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस होगा। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा। स्टोरेज के मामले में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 4800mAh बैटरी का उपयोग होगा, साथ ही इसमें 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। OS की बात करें तो स्मार्टफोन Android 13 आधारित OxygenOS 13 पर रन करेगा।
कैसा होगा कैमरा
OnePlus 10T Marvel Edition में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा लेंस दिया जाएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलेगा। इसके अलावा वनप्लस 10टी का वजन 203.5 ग्राम और माप 163 × 75.4 × 8.75 मिमी होगा।
यह भी पढ़ें:9,999 रुपये में Nokia C31 हुआ लॉन्च, एक चार्ज पर 3 दिन चलेगा ये फोन