
मोबाइल निर्माता OnePlus ने आज घरेलू बाजार चीन में दो फ्लैगशिप डिवाइस को एंट्री दे दी है। कंपनी ने OnePlus 11 5G स्मार्टफोन और OnePlus Buds Pro 2 ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। बता दें की OnePlus 11 5G जबरदस्त फ्लैगशिप फीचर वाला फोन बनकर सामने आया है। जिसमें खास Hasselblad कैमरा सेटअप और नया डिजाइन दिया गया है। वहीं, OnePlus 11 फोन आने वाले 7 फरवरी पर भारत में भी लॉन्च होने वाला है। आइए, आगे आपको OnePlus 11 5G फोन और OnePlus Buds Pro 2 के फीचर्स, कीमत, स्पेक्स से रूबरू करवाते हैं।
OnePlus 11 5G Price
कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 12जीबी रैम +256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 3,999 यानी करीब 47,900 रुपये है। जबकि 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट CNY 4,399 यानी करीब 52,900 रुपये का है। वहीं, फोन का 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल CNY 4899 यानी करीब 58,900 रुपये का है। इसके अलावा OnePlus Buds Pro 2 की कीमत 899 युआन यानी करीब 10,810 रुपये है। बता दें कि वनप्लस 11 5जी और वनप्लस बड्स प्रो 2 चीन में 9 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें:9 जनवरी को सस्ती कीमत में लॉन्च होगा Realme 10 फोन, देखें कैसे होंगे फीचर्स
OnePlus 11 5G Specifications
- 6.7 QHD+ 2K E5 AMOLED डिस्प्ले
- 16GB तक रैम + 512GB तक स्टोरेज
- Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
- 50MP Sony IMX709 रियर कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का क्यूएचडी+ 2k डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें ई5 एमोलेड पैनल मौजूद है। यूजर्स को इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन में दमदार 4नैनोमीटर बेस्ड क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ की फास्ट क्लॉक स्पीड पर चलता है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 16GB LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। OS की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर रन करता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 11 5जी फोन में Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा लेंस, 48MP Sony IMX581अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और अन्य 32MP Sony IMX709 2X लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है। बैटरी के मामले में OnePlus 11 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो खास 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। यानी फोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो सकता है।
यह भी पढ़ें:9 जनवरी को सस्ती कीमत में लॉन्च होगा Realme 10 फोन, देखें कैसे होंगे फीचर्स
OnePlus Buds Pro 2 Specifications
वनप्लस बड्स 2 प्रो में स्टीरियो-ग्रेड ऑडियो क्वालिटी, डायनाडियो और मेलोडीबॉस्ट डुअल ड्राइवर सेटअप मिलता है। यह वायरलेस टीडब्लूएस-स्टाइल इयरफ़ोन डुअल 11 मिमी और 6 मिमी ड्राइवरों के साथ आते हैं। जिसमें अलग-अलग कॉर्नर पर क्रिस्टल पॉलीमर डायफ्राम लगाया गया है। जिसकी मदद से बेहतर ऑडियो और टोन का अनुभव होता है। इसके साथ ही इयरफ़ोन में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन की सुविधा मिलती है। यूजर्स को इसमें 48dB तक का नॉइज कैंसलेशन मिल जाएगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 LE तकनीक दी गई है। चार्जिंग की बात करें तो वनप्लस बड्स 2 प्रो एक बार चार्ज करने पर 39 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं।