
OnePlus का नया फ्लैगशिप डिवाइस जल्द ही बाजार में आने वाला है। कंपनी 7 फरवरी को नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करने वाली है। जिसमें नया फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 11 लॉन्च होगा। इसके साथ ही कंपनी अपने इस 5G फोन के साथ OnePlus Buds Pro 2 बड्स और OnePlus Keyboard को भी लॉन्च करने वाली है। खास बात यह है कि यह नया कीबोर्ड OnePlus ने Keychron के साथ मिलकर बनाया है। वहीं, फिलहाल 7 फरवरी आने में थोड़ा समय बचा है, लेकिन Pricebaba की रिपोर्ट में OnePlus 11 5G फोन और इन दोनों डिवाइस की कीमत का खुलासा हो गया है। आइए, आगे आपको प्राइस की डिटेल विस्तार से बताते हैं।
OnePlus 11 Price
रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 11 डिवाइस 3 स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च होगा। जिसमें 12GB रैम +256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 54,999 रुपये होगी। जबकि 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन 59,999 रुपये का होगा। वहीं, फोन का टॉप ऑप्शन यानी 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज 66,999 रुपये में आ सकता है। बताते चलें कि इस रिपोर्ट से यह भी साफ हो गया है कि कंपनी आने वाले समय में अपने फ्लैगशिप डिवाइस के बेस वैरियंट को कम से कम 12 जीबी +256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी।
OnePlus 11 स्टोरेज वैरियंट | अनुमानित कीमत |
12GB रैम +256GB स्टोरेज | 54,999 रुपये |
16GB रैम +256GB स्टोरेज | 59,999 रुपये |
16GB रैम +512GB स्टोरेज | 66,999 रुपये |
यह भी पढ़ें:जल्द बाजार में होगा Samsung Galaxy M54 5G, वीडियो में देखें इस धांसू फोन की झलक
OnePlus Buds Pro 2 Price
अगर OnePlus Buds Pro 2 की कीमत की बात करें तो इसे OnePlus Buds Pro के सक्सेसर के रूप में लाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 11,999 रुपये होगी। वहीं, कंपनी ने इससे पहले यह भी कंफर्म कर दिया है कि यह बड्स ऐसे पहले डिवाइस होंगे जो गूगल सिग्नेचर स्पाटिअल ऑडियो फीचर को सपोर्ट करेंगे।

OnePlus keyboard Price
आखिर में अगर वनप्लस के कीबोर्ड की कीमत को देखें तो इसे कंपनी 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। इसे लेकर आप माइक्रोसाइट भी OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। यही नहीं आरसीसी मेंबर्स इस कीबोर्ड को खरीदने के लिए स्पेशल डिस्काउंट के हकदार होंगे। वहीं, इस खास कीबोर्ड को आने वाले एक-दो महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:5000 रुपये से भी कम में आया ये 4G Smartphone, इन फीचर्स से है लैस