कैसा होगा OnePlus 11R स्मार्टफोन, यहां जानें कंफर्म फीचर्स

कंपनी OnePlus 11R फोन के साथ नई दिल्ली में Cloud 11 इवेंट के दौरान OnePlus 11 5G, OnePlus TV 65 Q2 Pro, OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus Keyboard भी ला रही है।

Highlights

  • OnePlus 11R की एंट्री भारत में अगले महीने 7 फरवरी 2023 होने वाली है
  • OnePlus 11R 5G फोन OnePlus 11 5G से ज्यादा सस्ता होने की उम्मीद है
  • यह स्मार्टफोन केवल 25 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है

OnePlus 11R आने वाले दिनों में लोगों की पहली पसंद बन सकता है। बता दें कि लॉन्च से पहले OnePlus ने स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेक्स का खुलासा कर दिया है। डिवाइस की एंट्री भारत में अगले महीने 7 फरवरी 2023 को होने वाली है। कंपनी इस फोन के साथ नई दिल्ली में Cloud 11 इवेंट के दौरान OnePlus 11 5G, OnePlus TV 65 Q2 Pro, OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus Keyboard भी ला रही है। वहीं, दो नए स्मार्टफोन्स में से OnePlus 11R 5G ज्यादा सस्ता होने की उम्मीद है। जिसके चलते फोन की डिमांड अभी से तेज हो गई है। तो आइए, आगे जानते हैं फोन के सभी कंफर्म फीचर्स और अन्य डिटेल्स…

OnePlus 11R 5G Specifications

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1+ चिपसेट
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 16GB तक रैम
  • ADFR 2.0 तकनीक
  • 5000mAh बैटरी
  • 100W फास्ट चार्जिंग
  • 3D कूलिंग सिस्टम

OnePlus 11R 5G फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1+ चिपसेट मिलने की बात कंफर्म हो गई है। स्टोरेज के मामले में फोन 16GB तक रैम के साथ आएगा। फोन में बड़ा डिस्प्ले ADFR 2.0 तकनीक और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके साथ ही OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी दी जाएगी। इस बैटरी को लेकर बताया गया है कि यह स्मार्टफोन को केवल 25 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

यह भी पढ़ें:16GB रैम के साथ लॉन्च होगा नया OnePlus Ace 2 फोन, कीमत होगी एकदम बजट में

OnePlus 11R हीट मैनेजमेंट में भी काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि यह शानदार 3D कूलिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा। फोन में OnePlus 10 Pro के वेपर चैम्बर से 63.8 प्रतिशत बड़ा सरफेस एरिया कवर मिलेगा। इस बारे में OnePlus ने कहा है कि OnePlus 11R 5G में ऐसा मटेरियल उपयोग हुआ है। जो हीट को तुरंत कूल करता है। जिसके चलते यूजर्स को बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। यही नहीं वनप्लस 11आर 5जी में हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन जनरल परफॉर्मेंस एडेप्टर (जीपीए) और फ्रेम स्टेबलाइजर 4.0 जैसी नई तकनीक भी मिलने वाली है। यानी ये फोन हर तरह के यूजर के लिए जबरदस्त साबित हो सकता है। फोन के बारे में वनप्लस के फाउंडर पीट लाउ ने कहा है कि OnePlus 11R 5G  एक परफॉर्मेंस फ्लैगशिप है, जो बाजार में कीमत को देखते हुए यूजर्स को काफी पसंद आएगा। 

यह भी पढ़ें:जल्द आ रहा है Vivo Y100, जानें इस कलर बदलने वाले 5G फोन की क्या होगी कीमत

Web Stories