जानें OnePlus9 सीरीज के सबसे सस्ते फोन OnePlus 9R में क्या है खास

2196

वनप्लस 9 सीरीज के फोन यानी कि OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में OnePlus 9R सबसे सस्ता फोन है। जो यूजर कम पैसा खर्च कर प्रीमियम फोन जैसा अहसास लेना चाहते हैं, उनके लिए OnePlus 9R एक विकल्प हो सकता है। आइए जान लेते हैं OnePlus 9R में आपको किस तरह के फीचर्स मिलते हैं और क्या है इसकी कीमत…

OnePlus 9R के फीचर्स
OnePlus 9R में 6.5 इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन को 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित किया गया है। आपको बता दें कि यह फोन HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। यह Android 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर रन करता है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपल रेट मिलता है। OnePlus 9R में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। हालांकि फोन में स्टोरेज को बढ़ाने की सुविधा नहीं है।

OnePlus 9R में क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.7 अपर्चर, OIS और EIS सपोर्ट वाले 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा है। कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड को सपोर्ट करता है। इसमें 480fps पर 720p और 240fps पर 1080p सुपर स्लो-मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 कैमरा दिया गया है।

OnePlus 9R में 4,500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग (Warp Charge 65T) सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, 2×2 MIMO, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, NFC, GPS (L1+L5 डुअल बैंड), GLONASS, Galileo (E1+E5a डुअल बैंड), Beidou, A-GPS विकल्प मिलते हैं। फोन में 3.5mm हेडफोन पोर्ट नहीं है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, नॉयस कैंसलेशन सपोर्ट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी शामिल हैं।

क्या है कीमत
भारत में इस फोन की कीमत की बात करें, तो OnePlus 9R के 8GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट को 39,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वैरियंट को 43,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Web Stories