16GB रैम के साथ लॉन्च होगा नया OnePlus Ace 2 फोन, कीमत होगी एकदम बजट में

OnePlus Ace 2 डिवाइस लॉन्च होने की बात भी कंफर्म हो गई है। इसे लेकर एक वीडियो सामने आए है। इसकी एंट्री भारत सहित अन्य बाजारों में की भी जा सकती है।

Highlights

  • OnePlus Ace 2 डिवाइस लॉन्च होने की बात भी कंफर्म हो गई है
  • OnePlus Ace 2 फोन का डिजाइन आने वाले OnePlus 11 लाइनअप की तरह की नजर आ रहा है
  • OnePlus Ace 2 फोन को OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G से कम कीमत में लाया जा सकता है

57578

आने वाली 7 फरवरी की तारीख OnePlus सहित कई टेक्नोलॉजी पसंद लोगों के लिए खास बनने वाली है। दरअसल इस खास मौके पर OnePlus कंपनी 3 नए स्मार्टफोन OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G और OnePlus Ace 2 पेश करेगी। आपको बता दें कि 7 फरवरी के दिन भारत में OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G नाम से 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। वहीं, अब OnePlus Ace 2 डिवाइस लॉन्च होने की बात भी कंफर्म हो गई है। इसे लेकर एक वीडियो सामने आए है। बताया गया है कि कंपनी का यह स्मार्टफोन सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में पेश किया जाएगा। जिसके बाद इसकी एंट्री भारत सहित अन्य बाजारों में की जा सकती है। आइए, आगे नए OnePlus Ace 2 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Ace 2

जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं नया वनप्लस ऐस 2 फोन इसी तरह के डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है। यह डिजाइन आने वाले OnePlus 11 लाइनअप की तरह की नजर आ रहा है। लीक और रेंडर्स में OnePlus Ace 2 फोन प्लास्टिक चेसिस के साथ देखा जा सकता है। डिवाइस सिल्वर और ग्रे जैसे दो कलर में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, लॉन्च तारीख की बात करें तो कंपनी ने वीडियो शेयर करते हुए लॉन्च का ऐलान किया है। बताया गया है कि नया डिवाइस 7 फरवरी को चीन में पेश होगा। आप नीचे टीजर वीडियो भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:OPPO Reno 8T 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, धांसू डिजाइन और फीचर्स से होगा लैस

कीमत को लेकर बता दें कि OnePlus Ace 2 फोन को OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G से कम कीमत में लाया जा सकता है। अब देखना ये है कि चीन में लॉन्च होने के बाद इसकी इंडियन कीमत क्या होगी।

OnePlus Ace 2 specifications

  • 6.7 इंच का AMOLED  डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर
  • 16GB रैम +512GB स्टोरेज
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • 5,000mAh बैटरी
  • 100W तक फास्ट चार्जिंग

फोन के लीक के मुताबिक वनप्लस ऐस 2 में 6.7 इंच का AMOLED  डिस्प्ले होगा। जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगाया जाएगा। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 16GB LPDDR5 रैम + 512GB UFS3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो वनप्लस ऐस 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP + 2MP लेंस दिए जाएंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

OnePlus Ace 2 फोन में 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 13.1 पर रन करेगा। 

यह भी पढ़ें:सस्ती कीमत में लॉन्च होगा Moto E13, जानें क्या है लॉन्च डेट

Web Stories