
OnePlus ने नया OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस नए डिवाइस को भारत में OnePlus 11R 5G के रूप लाया जाएगा। खास बात यह है कि आज ही के दिन भारत में OnePlus का बड़ा इवेंट Cloud 11 होने वाला है। यानी आज शाम 7:30 बजे भारत में OnePlus 11 और OnePlus 11R की एंट्री होगी। वहीं OnePlus Ace की बात करें तो यह डिवाइस 16GB रैम के पावर, तगड़ा स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और कई बढ़िया फीचर्स के साथ लाया गया है। आइए, आगे आपको वनप्लस ऐस 2 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
OnePlus Ace 2 Price
कंपनी ने OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन को घरेलू बाजार चीन में तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ एंट्री दी है। जिसमें बेस मॉडल 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2799 यानी लगभग 34,100 रुपये है। जबकि फोन के 12GBरैम + 512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 3099 यानी लगभग 37,800 रुपये है। वहीं, 16GB रैम +512GB स्टोरेज CNY 3499 यानी लगभग 42,700 रुपये का है। यूजर्स को फोन के लिए सिल्वर और ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:कम कीमत में POCO X5 5G फोन हुआ लॉन्च, 8GB रैम, 48MP कैमरा से है लैस

OnePlus Ace 2 Specifications
- 6.7 इंच ओएलईडी डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट
- 16GB तक रैम + 512GB स्टोरेज
- 5000mAh बैटरी
- 100W फास्ट चार्जिंग
- एंड्रॉयड 13
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus Ace 2 में 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन , 120Hz रिफ्रेश रेट 2160Hz PWM Dimming और 1450 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन भी नजर आता है। फोन में तगड़ा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। बैटरी के मामले में फोन 5000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus Ace 2 कैमरा और अन्य डिटेल्स
OnePlus Ace 2 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं, फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। OnePlus Ace 2 डिवाइस के वजन और डायमेंशन की बात करें तो फोन 204 ग्राम और 8.7mm का है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 जैसी कई बेसिक सुविधाएं मिलती हैं। फोन एंड्रॉइड 13 आधारित ColorOS 13 पर रन करता है।
यह भी पढ़ें:8GB रैम, 108MP कैमरा वाला POCO X5 Pro लॉन्च, प्राइस है सिर्फ इतना